अगली ख़बर
Newszop

फतेहपुर: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली, ट्रक ड्राइवरों को करते थे टारगेट

Send Push
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। कब्जे से एक बाइक तीन तमंचा और कारतूस के साथ लूटे गए रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। दरअसल, गुरुवार की देर रात बदमाशों ने कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार के पास ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर एसपी ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया था।

एसपी ने धरपकड़ के लिए गठित की थीं टीमें
एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों में ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ितों की तहरीर पर इन मामलों में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस टीमों का गठन किया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम थाना क्षेत्र के गुनीर तिराहे पर एक होटल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया।


बदमाशों ने झोंक दिया था फायर

एएसपी ने बताया कि पुलिस को देखकर उपरोक्त तीनों लोग बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पहले से मुश्तैद पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं, दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़े बदमाशों में विवेक यादव निवासी गहबरा खेड़ा मजरे गुनीर थाना कल्यानपुर है। जिसके पैर में गोली लगी है। गोपालगंज पीएससी में भर्ती कराया गया।

बदमाश शिवम और राजन भी चढ़े पुलिस के हत्थे
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो अन्य बदमाशों में थाना क्षेत्र के ही गहबरा खेड़ा मजरे गुनीर का ही रहने वाला राजन यादव के साथ पालीखेड़ा थाना कल्यानपुर का ही निवासी शिवम यादव है।

लुटेरों को भेजा गया जेल
पुलिस ने इन शातिरों के कब्जे से लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक बाइक के साथ तीन देसी तमंचा, कारतूस और लूटे गए 10,480 रुपये पुलिस को मिले हैं। सभी बदमाशों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें