बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर एक खौफनाक घटना सामने आई है। एक 6 वर्षीय बच्ची को कुत्ते ने सात जगह नोंच कर घायल कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कुत्ते काटने की घटनाओं को लेकर कहा कि अक्षम नगर पालिका को खुद की सुरक्षा स्वयं करने की मुनादी करा देना चाहिए। दरअसल, बड़वानी की रॉयल टाउन कॉलोनी में घर से बाहर खेलने निकली 6 वर्ष की बच्ची विनी पर एक कुत्ते ने बुरी तरह अटैक कर दिया। कुत्ता उसे बुरी तरह नोंच ही रहा था कि चीख पुकार सुनकर मां ने उसकी जान बचाई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि करीब 8:30 बजे रात को बच्ची जैसे ही बाहर निकली आवारा कुत्ते ने उस पर अटैक कर दिया। बच्ची की चीख पुकार की आवाज सुन कर वह बाहर आई और कुत्ते को मार कर भगाया। अस्पताल में चल रहा इलाजउन्होंने आरोप लगाया कि पूरे शहर में आवारा कुत्तों की भरमार है। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां सात जगह काटे जाने पर उसे उपचारित किया गया। तीन स्थानों पर तो उसे टांके लगाने पड़े। 2 दिन 20 लोगों को कुत्ते ने काटाघटना के बारे में सुनकर मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव खासे नाराज नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले दो दिनों में करीब 20 लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसमें से अधिकांश बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि बड़वानी जिला मुख्यालय पर ही कुत्तों के झुंड ने एक दो वर्षीय मासूम की जान भी ले ली थी। नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप उन्होंने आरोप लगाया की घटनाओं के बाद अधिकारी केवल खाना पूर्ति कर चुप बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका कुछ नहीं कर सकती है, तो मुनादी करा दे कि नागरिक अपनी सुरक्षा स्वयं करें। मुहिम तेज करने का आश्वासन उधर बड़वानी नगर पालिका के सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। उन्होंने स्वीकार किया कि यदि बच्ची की मां समय पर नहीं आती तो कुछ भी हो सकता था। हमने कुत्ते पालने वालों को भी कई बार नोटिस दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुहिम तेज कर ज्यादा से ज्यादा कुत्ते पकड़ कर शहर से बाहर किये जा रहे हैं।
You may also like
Free Plot Scheme: पात्र निवासियों को 100 गज के प्लॉट बिना किसी शुल्क के मिलेंगे
Maharashtra: 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले योगी के बयान से भाजपा में ही असहमति, समर्थन दे रही पार्टिया भी हो रही नाराज
BenQ Zowie XL2566X+ Gaming Monitor with 400Hz Refresh Rate Launched in India: Price, Specs, and More
Arshdeep Singh ने रचा इतिहास, बुमराह-भुवी को पीछे छोड़ बने सबसे सफल गेंदबाज
पाकिस्तान की तारीफ करते हैं ये 3 बॉलीवुड एक्टर्स, पीठ पीछे हिंदुस्तानियों को देते हैं गाली