मुजफ्फरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते। इन पार्टियों ने बरसों तक बिहार पर एक छत्र राज किया। लेकिन इन्होंने जनता को सिर्फ विश्वासघात दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब सुशासन, जनता की सेवा और विकास की गारंटी है। पीएम मोदी गुरुवार को मुजफ्फरपुर, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
आरजेडी और कांग्रेस की पहचान-कट्टा, क्रूरता,कटुता, कुशासन और करप्शन
प्रधानमंत्री ने कहा- 'आरजेडी और कांग्रेस वालों की पहचान पांच चीजों से है-कट्टा, क्रूरता,कटुता, कुशासन और करप्शन है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढाने वाली आरजेडी और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां आरजेडी और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है। गरीब का हक लूट जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।'
पीएम मोदी ने कहा- 'जंगलराज के दिनों को याद करते हैं, तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने खतरनाक थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग आरजेडी सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप के लिया था और बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे। और जब रुपये नहीं दे पाए, तो आरजेडी के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से बालक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।'
कांग्रेस-आरजेडी ने भ्रष्टाचार और घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ दिए
पीएम मोदी ने कहा- 'बिहार को आगे बढाने के लिए उद्यम चाहिए, उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए। सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?'
कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं। ये हर बिहारी और हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का विषय होगा। प्रधानमंत्री ने कहा- 'आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मईया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है। दूसरी तरफ ये कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मईया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं?'
आरजेडी और कांग्रेस के लिए छठी मईया की पूजा नौटंकी
पीएम मोदी ने कहा- 'आरजेडी और कांग्रेस के लोग कितनी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए छठी मईया की पूजा नौटंकी है, ड्रामा है। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं? जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं.... जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। वो आरजेडी-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं। क्या बिहार की माताएं- बहनें छठी मईया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मईया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता।'
बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने कहा- 'बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही एनडीए और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।'
पीएम मोदी ने कहा-'बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार के मेरे मालिकों मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। यहां तो इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं, मैं बहुत बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों के दर्शन कर रहा हूं। ये विशाल जनसागर बात रहा है - फिर एक बार NDA सरकार, बिहार में फिर से सुशासन सरकार!'
आरजेडी और कांग्रेस की पहचान-कट्टा, क्रूरता,कटुता, कुशासन और करप्शन
प्रधानमंत्री ने कहा- 'आरजेडी और कांग्रेस वालों की पहचान पांच चीजों से है-कट्टा, क्रूरता,कटुता, कुशासन और करप्शन है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढाने वाली आरजेडी और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां आरजेडी और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है। गरीब का हक लूट जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।'
पीएम मोदी ने कहा- 'जंगलराज के दिनों को याद करते हैं, तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने खतरनाक थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग आरजेडी सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप के लिया था और बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे। और जब रुपये नहीं दे पाए, तो आरजेडी के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से बालक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।'
कांग्रेस-आरजेडी ने भ्रष्टाचार और घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ दिए
पीएम मोदी ने कहा- 'बिहार को आगे बढाने के लिए उद्यम चाहिए, उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए। सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?'
कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं। ये हर बिहारी और हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का विषय होगा। प्रधानमंत्री ने कहा- 'आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मईया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है। दूसरी तरफ ये कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मईया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं?'
आरजेडी और कांग्रेस के लिए छठी मईया की पूजा नौटंकी
पीएम मोदी ने कहा- 'आरजेडी और कांग्रेस के लोग कितनी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए छठी मईया की पूजा नौटंकी है, ड्रामा है। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं? जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं.... जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। वो आरजेडी-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं। क्या बिहार की माताएं- बहनें छठी मईया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मईया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता।'
बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने कहा- 'बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही एनडीए और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।'
पीएम मोदी ने कहा-'बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार के मेरे मालिकों मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। यहां तो इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं, मैं बहुत बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों के दर्शन कर रहा हूं। ये विशाल जनसागर बात रहा है - फिर एक बार NDA सरकार, बिहार में फिर से सुशासन सरकार!'
You may also like

Bihar Chunav: कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बीजेपी को हिला डाला

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒




