पटना: बिहार के विधानसभा चुनाव पर सिर्फ देश की ही नहीं दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बिहार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान कई देशों की जिज्ञासा का विषय है। जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), भूटान और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिकों (डिप्लोमेट) के एक दल ने बिहार का दौरा किया है।
सात देशों के राजनयिकों ने बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को करीब से देखने के लिए बिहार का दो दिन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा देखी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। यह दल रविवार को बिहार पहुंचा था और उसने आरा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों की भारी भीड़ और उनका जोश देखा।
आरा की चुनावी रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि राजनयिकों का यह दल बिहार के विधानसभा चुनाव और इसमें बीजेपी के प्रचार को जानने-समझने के लिए यहां आया था। बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने बताया कि, "प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरा में हुई जनसभा देखी। वहां उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोगों की भारी भागीदारी और जोश को महसूस किया।"
इस दो दिन के दौरे के दौरान राजनयिकों ने रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की। उन्होंने जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर किए जा रहे चुनाव प्रचार को भी देखा।
बीजेपी की रणनीतियों को समझने की कोशिशचौथाईवाले ने कहा कि, "उन्होंने बाद में पटना में बीजेपी के राज्य मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी के संगठन, संचार रणनीति और चुनाव प्रबंधन प्रणाली को समझने के लिए वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की।" इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विदेशी राजनयिकों को भारत में एक प्रमुख राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों से अवगत कराना था। उन्होंने पार्टी की जमीनी स्तर की गतिविधियों और राष्ट्रीय स्तर की रणनीतियों को समझने की कोशिश की।
बिहार में चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
सात देशों के राजनयिकों ने बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को करीब से देखने के लिए बिहार का दो दिन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा देखी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। यह दल रविवार को बिहार पहुंचा था और उसने आरा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों की भारी भीड़ और उनका जोश देखा।
आरा की चुनावी रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि राजनयिकों का यह दल बिहार के विधानसभा चुनाव और इसमें बीजेपी के प्रचार को जानने-समझने के लिए यहां आया था। बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने बताया कि, "प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरा में हुई जनसभा देखी। वहां उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोगों की भारी भागीदारी और जोश को महसूस किया।"
इस दो दिन के दौरे के दौरान राजनयिकों ने रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की। उन्होंने जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर किए जा रहे चुनाव प्रचार को भी देखा।
Bihar — the land of democracy, a spiritual and philosophical anchor of Bharatiya civilisation — the true Mother of Democracy.
— Dr. Guru Prakash Paswan (@IGuruPrakash) November 3, 2025
Had an enriching interaction with the visiting group of diplomats in Patna on this timeless legacy of ideas and inspiration.#MotherOfDemocracy #KnowBJP pic.twitter.com/Uf0ADjJQr3
बीजेपी की रणनीतियों को समझने की कोशिशचौथाईवाले ने कहा कि, "उन्होंने बाद में पटना में बीजेपी के राज्य मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी के संगठन, संचार रणनीति और चुनाव प्रबंधन प्रणाली को समझने के लिए वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की।" इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विदेशी राजनयिकों को भारत में एक प्रमुख राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों से अवगत कराना था। उन्होंने पार्टी की जमीनी स्तर की गतिविधियों और राष्ट्रीय स्तर की रणनीतियों को समझने की कोशिश की।
बिहार में चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
You may also like

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒

Goldenˈ River: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं﹒

होˈ जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल﹒

US Fees Refund: अमेरिका में कॉलेज फीस भर दी, लेकिन स्टूडेंट वीजा रिजेक्ट हो गया... फिर कैसे वापस होंगे पैसे




