रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में रुपयों और संसाधनों के दुरुपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पिछले 12 दिनों में 57 करोड़ 66 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने शनिवार को ‘निर्वाचन सदन’ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। झारखंड में 12 दिन में करोड़ों की बरामदगीडॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि स्वच्छ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान में केंद्र और राज्य की 24 से अधिक एजेंसियां लगी हैं। सबसे ज्यादा 47 करोड़ से भी अधिक की राशि और सामग्री की बरामदगी पुलिस विभाग की कार्रवाई में बरामद की गई है, जबकि राज्य के वाणिज्य कर विभाग ने 4 करोड़ 46 लाख से अधिक बरामदगी की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को इस मुद्दे पर राज्य में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के अफसरों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने अफसरों से कहा कि रुपये के अवैध लेनदेन, अवैध शराब, प्रतिबंधित सामग्री और वैसी सभी सामग्री को जब्त करने का अभियान जारी रखें। मतदाताओं को लालच देने वालों पर शिकंजाउन्होंने कहा कि केवल कैश (नकदी) ही नहीं, अपितु अन्य वस्तुओं के प्रलोभन से भी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा सकता है। इन सभी गतिविधियों को हर हाल में रोकना है। उन्होंने बैंकों के अफसरों को किसी प्रकार की संदिग्ध लेनदेन की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ साझा करने का निर्देश दिया है। झारखंड चुनाव की पूरी डिटेल यहांअपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 805 नामांकन दर्ज किए गए हैं। उनमें सर्वाधिक 32-32 नामांकन पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर में हुए हैं, वहीं सबसे कम सिमरिया और खूंटी दोनों सीटों पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में राज्य में अब तक 19 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त हो गई है, जबकि दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर तक पर्चे भरे जा सकेंगे।
You may also like
क्रॉली और पोप न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अपनी योग्यता साबित करें: हुसैन
Bihar: पति से नहीं हुई संतुष्ट तो महिला बेटे के साथ ही करने लगी ऐसा! अब...
ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
शतक से चूके शुबमन गिल, लेकिन हासिल कर ली ये उपलब्धि
पटना के अपार्टमेंट में लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस