बेंगलुरु : बेंगलुरु के अपार्टमेंट में केरल के एक 39 वर्षीय टेक्निशियन की मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि उसकी दो महिला फ्लैटमेट्स ने उसको सुसाइड करने के लिए उकसाया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
महिला दोस्तों के साथ अपार्टमेंट में रहता था युवक
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, मृतक मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन फर्म में पिछले चार साल से काम कर रहा था। वह बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में अपनी दो महिला दोस्तों के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, उसकी एक फ्लैटमेट ने सात नवंबर को सुबह करीब 4:30 बजे उसका शव देखा था।
सात नवंबर को फ्लैट में मिली लाश
मृतक के छोटे भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे सात नवंबर की सुबह पांच बजे एक फ्लैटमेट का फोन आया था। फोन पर उसे बताया गया कि उसके भाई ने बाथरुम में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद, मृतक का भाई केरल से बेंगलुरु पहुंचा और उसी दिन सेंट जॉन अस्पताल जाकर अपने भाई के शव की पहचान की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मृतक के छोटे भाई ने आठ नवंबर को दोनों महिला फ्लैटमेट्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं से बातचीत के दौरान उसे पता चला कि व्यक्तिगत संबंधों को लेकर उसके भाई के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। शिकायत के अनुसार, युवक मौत से पहले एक फ्लैटमेट महिला के साथ रिलेशनशिप में था। वहीं, इससे पहले वह दूसरी फ्लैटमेट के साथ भी रिश्ते में रह चुका था, जिसके कारण फ्लैटमेट्स के बीच कड़वाहट थी। हुलिमावु पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like

सिर्फ़ 50 पैसेˈ का चुना लाखों रुपए की दवाइयों पर भारी साबित होने वाला आयुर्वेदिक उपाय!

सिवनीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्यातिथ्य में पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मर्दों की यौनˈ शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूर करता है ये बीमारियां.

शुक्राणुओं की कमीˈ से जूझ रहे पुरुषों के लिए वरदान हैं ये 5 आयुर्वेदिक बीज, आप भी जानिए अभी

शादीशुदा ज़िंदगी मेंˈ फिर से लौटेगा जोश रात को सोने से पहले बस इतना सा पी लीजिए शहद और दूध वाला ये देसी नुस्खा, फिर देखिए कमाल




