इसी तरह का एक अजीबोगरीब जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम सब जानते हैं कि बाइक पर आमतौर पर तीन से ज्यादा लोग बैठ नहीं सकते, लेकिन एक परिवार ने बाइक पर चार लोगों के बैठने के लिए ऐसी कमाल की सीटिंग अरेंजमेंट बनाई कि देखने वाले हैरान रह गए।
चलती बाइक पर मुर्गियों के पिंजरे में बैठे बच्चे
इस वीडियो में एक आदमी अपनी बाइक पर दो छोटे बच्चों को मुर्गियों के पिंजरे में बैठाकर ले जा रहा है। ये वीडियो एक तेलुगु रैपर रोल रिडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि आदमी की बाइक के पीछे एक बड़ा सा पिंजरा बंधा हुआ है और उसमें दो बच्चे आराम से बैठे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे पिंजरे को बच्चों के लिए खास तौर पर सीट बनाकर लगाया गया है।
देखें वीडियो
तेलुगु रैपर ने किया वीडियो शेयर
वायरल वीडियो को तेलुगु रैपर रोल रिडा @rollrida ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा है - 'ये सिर्फ इंडिया में हो सकता है।' इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर जहां एक तरफ लोग हैरान हैं, वहीं दूसरी ओर हंस भी रहे हैं।
कुछ लोग जहां इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इनोवेटिव डैड।' तो दूसरे ने कहा, 'हैपी फैमली, शायद आपको हंसी आ रही हो, लेकिन ये परिवार इतने में ही काफी खुश है।'
You may also like
मुनियों की अगुवाई में रैली निकालकर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
कबाड़ के जुगाड़ से रचनात्मक वस्तुएं बनाना सीख रहे बच्चे
प्लेसमेंट कैंप में 850 रिक्त पदों के लिए 235 बेरोजगार पहुंचे
पीएम की जनसभा स्थल का अधिकारियों व भाजपा जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा
रग्बी चैम्पियनशिप दोनों वर्गों में में खूंटी बना विजेता