Next Story
Newszop

मिडिल क्लास जुगाड़! बाइक पर बच्चों को पिंजड़े में कैद कर ले जा रहा था शख्स, पूरा वीडियो देख समझ आई बात

Send Push
भारत को यूं ही ‘जुगाड़ुओं का देश’ नहीं कहा जाता। यहां हर समस्या का कोई न कोई अनोखा समाधान निकालने वाले लोग मिल ही जाते हैं। इनके जुगाड़ इतने क्रिएटिव होते हैं कि बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी भी इनके सामने फेल हो जाए।

इसी तरह का एक अजीबोगरीब जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम सब जानते हैं कि बाइक पर आमतौर पर तीन से ज्यादा लोग बैठ नहीं सकते, लेकिन एक परिवार ने बाइक पर चार लोगों के बैठने के लिए ऐसी कमाल की सीटिंग अरेंजमेंट बनाई कि देखने वाले हैरान रह गए।
चलती बाइक पर मुर्गियों के पिंजरे में बैठे बच्चे image

इस वीडियो में एक आदमी अपनी बाइक पर दो छोटे बच्चों को मुर्गियों के पिंजरे में बैठाकर ले जा रहा है। ये वीडियो एक तेलुगु रैपर रोल रिडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि आदमी की बाइक के पीछे एक बड़ा सा पिंजरा बंधा हुआ है और उसमें दो बच्चे आराम से बैठे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे पिंजरे को बच्चों के लिए खास तौर पर सीट बनाकर लगाया गया है।


​देखें वीडियो​
​वीडियो में बाइक का नंबर आंध्र प्रदेश का दिख रहा है, लेकिन ये घटना कहां की है, ये पता नहीं चल पाया है। यहीं नहीं जैसे ही वीडियो आगे बढ़ती है, एक महिला भी दिखाई देती है, जो बाइक के आगे वाले हिस्से के खाली जगह पर बैठी होती है। ये नजारा देखकर लगता है कि कोई फैमली एक साथ बाइक से कहीं जा रही है और बाइक पर 4 लोगों के बैठने की जगह न होने के कारण इस तरह का जुगाड़ लगाती है।​
तेलुगु रैपर ने किया वीडियो शेयर image

वायरल वीडियो को तेलुगु रैपर रोल रिडा @rollrida ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा है - 'ये सिर्फ इंडिया में हो सकता है।' इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर जहां एक तरफ लोग हैरान हैं, वहीं दूसरी ओर हंस भी रहे हैं।

कुछ लोग जहां इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इनोवेटिव डैड।' तो दूसरे ने कहा, 'हैपी फैमली, शायद आपको हंसी आ रही हो, लेकिन ये परिवार इतने में ही काफी खुश है।'

Loving Newspoint? Download the app now