गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी की रहने वाली छात्रा को स्पेन से एमबीबीएस कराने का झांसा देकर 17.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। स्पेन में वह 6 महीने तक फंसी रही। इस मामले में महिला डॉक्टर समेत 9 लोगों के खिलाफ गाजियाबाद के कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा की डिवाइन ग्रेस सोसायटी सेक्टर-1 निवासी संगीता पोद्दार ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्हें अपनी बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराना था। इस दौरान उनकी मुलाकात एंजेल मेगा मॉल कौशांबी स्थित ऑफिस में अर्चना गौतम, विवेक कुमार डायरेक्टर, राहुल गौतम, हिमांशी, शिशुपाल, पुष्पक, कार्तिक, ओमकार और डॉ. सस्मिता नंदा से हुई।
इन लोगों ने स्पेन के बार्सिलोना में एमबीबीएस में एडमिशन कराने, वीजा और रहने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने एडमिशन के नाम पर उनसे 17.50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए। इस रकम में से 8.75 लाख रुपये पोलैंड स्थित एक अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते में जमा कराए। वीजा मिलने पर उनकी बेटी 17 मार्च, 2024 को बार्सिलोना पहुंच गई।
जांच करने पर ठगी का पता चला
संगीता का कहना है कि उनकी बेटी का एमबीबीएस में कहीं भी एडमिशन नहीं कराया था। इसके अलावा डॉ. सुस्मिता नंदा ने उनकी बेटी को एक बंकरनुमा डॉरमेट्री में रखा। ऐसे में उनकी बेटी ने अपने दोस्तों की मदद से आवास, किराया और खर्च का प्रबंध खुद किया। इसमें 8 लाख रुपये खर्च हुए। ऐसे में उनके कुल 28 लाख रुपये खर्च हुआ। इस बीच उनकी बेटी का वीजा भी समाप्त हो गया और छह माह बाद वह किसी तरह देश लौट आई। इस दौरान जब उन्होंने कौशांबी स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो वह बंद मिला और सभी लोग फरार हैं। जांच में पता चला कि आरोपियों ने गिरोह बनाकर कई लोगों को स्पेन भेजकर ठगी की है।
पहले भी फ्रॉड कर चुका गैंग
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह कई स्टूडेंट्स के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। ट्रांस हिडन के डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि स्पेन में एमबीबीएस कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ 2024 मे प्रमोद राघवन ने केस दर्ज कराया गया था। उनकी शिकायत के आधार पर राहुल गौतम, अर्चना गौतम, विवेक कुमार, ओमकार, डॉ. स्मिता नंदा, शिशुपाल, पुष्पक, हिमाशी और सागर को नामजद किया गया था। इस मामले मे अर्चना गौतम के खिलाफ मुंबई के थाने में भी केस दर्ज है। दोनों ही मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर ठगी के केस दर्ज हुए हैं। पुलिस टीमें मामलों की जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा की डिवाइन ग्रेस सोसायटी सेक्टर-1 निवासी संगीता पोद्दार ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्हें अपनी बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराना था। इस दौरान उनकी मुलाकात एंजेल मेगा मॉल कौशांबी स्थित ऑफिस में अर्चना गौतम, विवेक कुमार डायरेक्टर, राहुल गौतम, हिमांशी, शिशुपाल, पुष्पक, कार्तिक, ओमकार और डॉ. सस्मिता नंदा से हुई।
इन लोगों ने स्पेन के बार्सिलोना में एमबीबीएस में एडमिशन कराने, वीजा और रहने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने एडमिशन के नाम पर उनसे 17.50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए। इस रकम में से 8.75 लाख रुपये पोलैंड स्थित एक अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते में जमा कराए। वीजा मिलने पर उनकी बेटी 17 मार्च, 2024 को बार्सिलोना पहुंच गई।
जांच करने पर ठगी का पता चला
संगीता का कहना है कि उनकी बेटी का एमबीबीएस में कहीं भी एडमिशन नहीं कराया था। इसके अलावा डॉ. सुस्मिता नंदा ने उनकी बेटी को एक बंकरनुमा डॉरमेट्री में रखा। ऐसे में उनकी बेटी ने अपने दोस्तों की मदद से आवास, किराया और खर्च का प्रबंध खुद किया। इसमें 8 लाख रुपये खर्च हुए। ऐसे में उनके कुल 28 लाख रुपये खर्च हुआ। इस बीच उनकी बेटी का वीजा भी समाप्त हो गया और छह माह बाद वह किसी तरह देश लौट आई। इस दौरान जब उन्होंने कौशांबी स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो वह बंद मिला और सभी लोग फरार हैं। जांच में पता चला कि आरोपियों ने गिरोह बनाकर कई लोगों को स्पेन भेजकर ठगी की है।
पहले भी फ्रॉड कर चुका गैंग
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह कई स्टूडेंट्स के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। ट्रांस हिडन के डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि स्पेन में एमबीबीएस कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ 2024 मे प्रमोद राघवन ने केस दर्ज कराया गया था। उनकी शिकायत के आधार पर राहुल गौतम, अर्चना गौतम, विवेक कुमार, ओमकार, डॉ. स्मिता नंदा, शिशुपाल, पुष्पक, हिमाशी और सागर को नामजद किया गया था। इस मामले मे अर्चना गौतम के खिलाफ मुंबई के थाने में भी केस दर्ज है। दोनों ही मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर ठगी के केस दर्ज हुए हैं। पुलिस टीमें मामलों की जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।
You may also like

Chhath Puja: ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल, नहीं जा पाए घर, अब गुड़गांव में ही मनाना पड़ेगा छठ का महापर्व

चेन्नई में रोजगार मेला 2025 : 116 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Rajasthan: 'थप्पड़बाज' निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा को लेकर पहली पत्नी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराब हो गया` । उसने मेकैनिक को फोन किया…

सैयामी खेर ने रोम में दौड़कर मनाया परिवार के साथ छुट्टियां, जानें उनके अनुभव




