नई दिल्ली: संगम विहार इलाके में एक युवक से मिलने गई युवती की पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान राखी (20) के रूप में हुई है। मृतका का दोस्त मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर 28 अक्टूबर को युवती के दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।
मृतक की बहन ने लगाया दोस्त पर आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में राखी की बहन मुस्कान ने बताया कि उनकी बहन की सावन नामक युवक से दोस्ती थी। राखी परिवार के साथ संगम विहार बी ब्लॉक में रहती थी। 24 अक्टूबर को राखी ने फोन कर उन्हें बताया कि सावन उनकी चरित्र पर शक कर रहा है।
लड़की से की थी मारपीट
उसने राखी से उसके फोन का पासवर्ड बताने के लिए कहा था। मना करने पर सावन ने उसके साथ मारपीट की। जब मुस्कान ने राखी से सावन का फोन नंबर मांगा तो उसने कहा कि खुद मामले को देख लेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को मुस्कान के पास किसी लड़की का फोन आया कि राखी अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है।
राखी के नंबर पर फोन किया तो पता चला
मुस्कान ने राखी के नंबर पर फोन किया तो सावन ने उठाया। बाद में सावन ने अपने नंबर से विडियो कॉल कर बताया कि राखी पांचवीं मंजिल से गिर गई है। जब मुस्कान बत्रा अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सावन ने बताया कि राखी उससे मिलने आई थी। वह छत से कूदने की बात कह रही थी। इस बीच वह कुछ सामान लेने बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वापस फ्लैट में आया तो राखी ने नीचे छलांग लगा दी।
जांच में आया सामने
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि सावन संगम विहार डी ब्लॉक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। युवती अक्सर उससे मिलने के लिए आती थी। वह पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी रखने वाली जगह से नीचे एक मकान के प्रथम फ्लोर की छत पर गिरी। गंभीर हालत में उसे बत्रा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की बहन ने लगाया दोस्त पर आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में राखी की बहन मुस्कान ने बताया कि उनकी बहन की सावन नामक युवक से दोस्ती थी। राखी परिवार के साथ संगम विहार बी ब्लॉक में रहती थी। 24 अक्टूबर को राखी ने फोन कर उन्हें बताया कि सावन उनकी चरित्र पर शक कर रहा है।
लड़की से की थी मारपीट
उसने राखी से उसके फोन का पासवर्ड बताने के लिए कहा था। मना करने पर सावन ने उसके साथ मारपीट की। जब मुस्कान ने राखी से सावन का फोन नंबर मांगा तो उसने कहा कि खुद मामले को देख लेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को मुस्कान के पास किसी लड़की का फोन आया कि राखी अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है।
राखी के नंबर पर फोन किया तो पता चला
मुस्कान ने राखी के नंबर पर फोन किया तो सावन ने उठाया। बाद में सावन ने अपने नंबर से विडियो कॉल कर बताया कि राखी पांचवीं मंजिल से गिर गई है। जब मुस्कान बत्रा अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सावन ने बताया कि राखी उससे मिलने आई थी। वह छत से कूदने की बात कह रही थी। इस बीच वह कुछ सामान लेने बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वापस फ्लैट में आया तो राखी ने नीचे छलांग लगा दी।
जांच में आया सामने
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि सावन संगम विहार डी ब्लॉक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। युवती अक्सर उससे मिलने के लिए आती थी। वह पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी रखने वाली जगह से नीचे एक मकान के प्रथम फ्लोर की छत पर गिरी। गंभीर हालत में उसे बत्रा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
You may also like

Share Certificate: कूड़ेदान बना खजाने का डिब्बा, हो गई बाप-बेटे में लड़ाई, मालिक बनने हाई कोर्ट पहुंच गए

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फ़िल्में: कौन सी फ़िल्में कर रही हैं कमाई?

Winter Skin Care: सर्दियों में इन विटामिन की कमी बना रही है त्वचा को रूखा और बेजान, जानें कैसे करें नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग

इतिहास की गहराइयों में झांकता छत्तीसगढ़ का बलरामपुर-रामानुजगंज जिला, प्राकृतिक सौंदर्य और आदिवासी संस्कृति का संगम

कनाडा में अनोखा हैलोवीन, बॉलीवुड स्टाइल में लिखा- ओ स्त्री कल आना, वीडियो ने मचाया तहलका




