आर.बी.लाल, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला ग्रामीण क्षेत्र में हमलावर जानवर इधर-उधर जंगल से पहुंचने लगे हैं। एक किसान पर हमला हुआ है। जानकारी मिलने पर वन विभाग टीमों ने दौरा किया। घटनास्थल पर पिंजरे और कैमरे लगा दिए गए हैं। ड्रोन से हमला करने वाले तेंदुआ की तलाश की जा रही है। बरेली में शुक्रवार अपराह्न खेत में सिंचाई कर रहे किसान अरविंद कुमार (40) निवासी क्योलड़िया थाना क्षेत्र गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर पर तेंदुआ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले से गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तेंदुए होने की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल हो गया है। वन विभाग ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर वन अधिकारी पहुंचेशनिवार दोपहर प्रभागीय वन एवं वन्य जन्तु अधिकारी दीक्षा भंडारी खुद मौके पर टीम लेकर पहुंचीं और वहां पर तेंदुआ होने संबंधी जानकारी ली, लेकिन मौके पर ऐसा नहीं लग रहा था कि तेंदुआ जैसा कोई जानवर ने हमला किया हो, जबकि पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उस पर तेंदुआ ने ही हमला किया था। वन विभाग सतर्कदीक्षा भंडारी ने घटनास्थल का भ्रमण के बाद बताया कि रात में बारिश होने के चलते संभवत: हमला करने वाले जानवर के पदचिह्न मिट गए हों, लेकिन वन विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क हो गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास नदी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने से आसपास जंगलों से जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा आबादी में घुस गए होंगे। जिनके द्वारा किसान पर हमला किया जा सकता है। पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे का संचालन किया जा रहा है। मौके पर पिंजरे भी लगा दिए गए हैं। टीम में गठित कर दी गई है, जो गांव-गांव संपर्क कर जानकारी जुटा रही है। विभाग पूरी तौर से निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता से बात की गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि हमला करने वाला वन्य जंतु कौन है। क्षेत्र में पुलिस और राजस्व टीम भी जुटीदीक्षा भंडारी ने बताया कि क्योलड़िया थाना क्षेत्र गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर में एक किसान अरविंद कुमार (40) खेत पर सिंचाई कर रहा था, जो किसी जानवर के हमले से घायल हुआ है। विभाग ने चार टीमों को लगाया है। राजस्व और पुलिस टीम भी जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि किसी वन्य जीव का एक भी पदचिह्न नहीं मिला है। वन्य जन्तु ने किसान के चेहरे पर हमला किया, जिससे चेहरा पूरी तरह से घायल हो गया है। क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है कि फिलहाल खेतों में अकेले न जाएं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग टीम बहुत मुस्तैदी से हमला करने वाले वन्य जन्तु की तलाश कर रही है।
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 : एक ही मैच में एलएसजी-आरआर को मिली अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत और हार
क्रिकेट रिकॉर्ड्स: सचिन तेंदुलकर का 3 गेंदों पर 24 रन बनाने का ऐतिहासिक कारनामा
देश में सोने की कीमतों में तेजी, 1 हफ्ते में 1910 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट गोल्ड
Kolkata: Sealdah Division Opens Select Coaches of 'Matribhoomi' Women Special Trains to Male Passengers