सूरत: गुजरात के सूरत में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। सूरत स्थित एक हीरा कंपनी की पॉलिशिंग और निर्यात इकाई से अज्ञात चोरों ने 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे चुरा लिये। चोरों ने कीमती रत्न निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करके धातु की तिजोरी तोड़ दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी पुलिस उपायुक्त (जोन 1) आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना 15 से 17 अगस्त के बीच शहर के कपोदरा इलाके में डीके एंड संस डायमंड कंपनी के कार्यालय-सह-पॉलिशिंग इकाई में हुई। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया।
3 दिन की छुट्टी के बीच हुई चोरी
उन्होंने बताया कि चूंकि कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर तीन दिन की छुट्टी घोषित की थी, इसलिए हीरे चोरी होने के समय इकाई में न तो कोई कर्मचारी और न ही सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। कुमार ने बताया कि इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले कंपनी की इमारत के भूतल पर स्थित कार्यालय का मुख्य दरवाजा तोड़ा और फिर तीसरी मंजिल पर गए, जहां एक धातु की तिजोरी रखी थी। इसके बाद गैस कटर से तिजोरी को काट दिया।
कैसे चला चोरी का पता?
उन्होंने बताया कि हीरा इकाई के मालिक को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह तीन दिन बाद सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे। डीसीपी ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार, चोर 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे लेकर फरार हो गए। उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की और वीडियो रिकॉर्डर भी चुरा लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
3 दिन की छुट्टी के बीच हुई चोरी
उन्होंने बताया कि चूंकि कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर तीन दिन की छुट्टी घोषित की थी, इसलिए हीरे चोरी होने के समय इकाई में न तो कोई कर्मचारी और न ही सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। कुमार ने बताया कि इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले कंपनी की इमारत के भूतल पर स्थित कार्यालय का मुख्य दरवाजा तोड़ा और फिर तीसरी मंजिल पर गए, जहां एक धातु की तिजोरी रखी थी। इसके बाद गैस कटर से तिजोरी को काट दिया।
#WATCH | Gujarat | Surat DCP Alok Kumar says, "A major diamond theft occurred at the a diamond factory while it was closed for Independence Day and Janmashtami holidays. Upon reopening on the 18th, it was discovered that the diamond safe had been cut open using a gas cutter… pic.twitter.com/N1E7DNmKMj
— ANI (@ANI) August 18, 2025
कैसे चला चोरी का पता?
उन्होंने बताया कि हीरा इकाई के मालिक को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह तीन दिन बाद सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे। डीसीपी ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार, चोर 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे लेकर फरार हो गए। उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की और वीडियो रिकॉर्डर भी चुरा लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट