यरुशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनर नेतन्याहू की शादी सुरक्षा कारणों से टाल दी गई है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब ईरान ने इजरायली हमले का करारा जवाब देने की धमकी दी है। इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के अनुसार, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का फैसला किया है। दोनों आने वाली 26 नवम्बर को शादी के बंधन में बंधन वाले थे। दोनों एक दूसरे को दो साल से डेट कर रह हैं। पहले भी बढ़ाई थी शादी की डेटनेतन्याहू के बेटे और उनकी प्रेमिका ने एक बार पहले भी शादी की तारीखें आगे बढ़ाई थीं। पहले दोनों सितम्बर में शादी करने वाले थे, जिसे बढ़ाकर 26 नवम्बर किया गया था। अब उम्मीद है कि यह जून 2025 के मध्य में होगी। पिछले महीने हिजबुल्लाह के ड्रोन ने सीजेरिया तटीय क्षेत्र में स्थित नेतन्याहू को निजी आवास को निशाना बनाया था, इसके बाद से प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। नेतन्याहू नहीं चाहते थे अभी शादीइजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक स्थान को ढूढ़ने के प्रयास तेज किए गए हैं, जो हमले से सुरक्षित हों। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अभी तक इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। पिछले सप्ताह इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कई मोर्चों पर हो रही जंग और ड्रोन खतरों के बीच सुरक्षा चिताओं के कारण बेंजामिन नेतन्याहू अपने बेटे की शादी स्थगित करना चाहते हैं। इजरायल के कैन पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, अवनर नेतन्याहू की शादी 26 नवम्बर को तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में होने की योजना था। हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि कार्यक्रम को आयोजित करने से प्रतिभागियों के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।
You may also like
विपक्षी सांसदों ने JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर लगाए पक्षपात के आरोप, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
लोक गायिका शारदा सिन्हा फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर, प्रधानमंत्री ने बेटे से फोन कर पूछा हाल
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग बली के किए दर्शन
अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन
Central Government Notice To Wikipedia : गलत और पक्षपातपूर्ण जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार का विकिपीडिया को नोटिस