नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मुद्दे पर भारत की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। अपने वीकली पीसी में विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में पाकिस्तान के दागदार परमाणु इतिहास का जिक्र किया है। इसके साथ ही कहा है कि भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ पाकिस्तान के इन पहलुओं की तरफ दिलाता रहा है। भारत ने पाकिस्तान की गैरकानूनी न्यूक्लियर एक्टिविटी को लेकर भी निशाना साधा।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "चुपके से और गैर-कानूनी न्यूक्लियर एक्टिविटीज पाकिस्तान के इतिहास के हिसाब से ही हैं, जो दशकों से स्मगलिंग, एक्सपोर्ट कंट्रोल के उल्लंघन, सीक्रेट पार्टनरशिप, AQ खान नेटवर्क और आगे न्यूक्लियर हथियारों के फैलाव के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा इंटरनेशनल कम्युनिटी का ध्यान पाकिस्तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं की ओर दिलाया है। इसी बैकग्राउंड में, हमने पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्टिंग के बारे में प्रेसिडेंट ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दिया है।
भारत में राजनयिक की नियुक्ति करेगा तालिबान?
भारत में तालिबान की तरफ राजनियक की नियुक्ति और झंडे को मान्यता के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत आए थे, तब से हमने डेवलपमेंट कोऑपरेशन के मामले में कई बातचीत की हैं, साथ ही विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक हमारे अपने दूतावास, ऑपरेशन, काबुल में हमारे टेक्निकल मिशन को अपग्रेड करने की बात है, हमने आपको बताया था कि इसे दूतावास में अपग्रेड कर दिया गया है। अब हम देख रहे हैं कि इसकी फंक्शनैलिटी, काम, जिम्मेदारियां कैसी होंगी, आप इसकी ताकत कैसे बढ़ाना चाहते हैं? तो ये ऐसी बातें हैं जिन पर विचार किया जा रहा है, और ये बाद में होंगी।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "चुपके से और गैर-कानूनी न्यूक्लियर एक्टिविटीज पाकिस्तान के इतिहास के हिसाब से ही हैं, जो दशकों से स्मगलिंग, एक्सपोर्ट कंट्रोल के उल्लंघन, सीक्रेट पार्टनरशिप, AQ खान नेटवर्क और आगे न्यूक्लियर हथियारों के फैलाव के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा इंटरनेशनल कम्युनिटी का ध्यान पाकिस्तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं की ओर दिलाया है। इसी बैकग्राउंड में, हमने पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्टिंग के बारे में प्रेसिडेंट ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दिया है।
#WATCH | Delhi | MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Clandestine and illegal nuclear activities are in keeping with Pakistan’s history, that is centered around decades of smuggling, export control violations, secret partnerships, AQ Khan network and further… pic.twitter.com/4B4Gwe8xEE
— ANI (@ANI) November 7, 2025
भारत में राजनयिक की नियुक्ति करेगा तालिबान?
भारत में तालिबान की तरफ राजनियक की नियुक्ति और झंडे को मान्यता के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत आए थे, तब से हमने डेवलपमेंट कोऑपरेशन के मामले में कई बातचीत की हैं, साथ ही विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई है।
#WATCH | Delhi | MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We had the visit of the Foreign Minister of Afghanistan to India recently, since then, we've also had several exchanges in terms of development cooperation, as also a telephone conversation between the External… pic.twitter.com/zwi38iDEjc
— ANI (@ANI) November 7, 2025
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक हमारे अपने दूतावास, ऑपरेशन, काबुल में हमारे टेक्निकल मिशन को अपग्रेड करने की बात है, हमने आपको बताया था कि इसे दूतावास में अपग्रेड कर दिया गया है। अब हम देख रहे हैं कि इसकी फंक्शनैलिटी, काम, जिम्मेदारियां कैसी होंगी, आप इसकी ताकत कैसे बढ़ाना चाहते हैं? तो ये ऐसी बातें हैं जिन पर विचार किया जा रहा है, और ये बाद में होंगी।
You may also like

कारोबारियों की नियम तोड़ने पर नहीं होगी गिरफ्तारी, केवल जुर्माना... योगी सरकार ने जारी किया अध्यादेश

एक बार फिर आजम खान ने साफ कर दिया सपा के लिए ही वो हैं, समझिए अखिलेश यादव से मुलाकात के राजनीतिक मायने

मध्य प्रदेश: दल-बदल के आरोप में घिरीं विधायक को हाईकोर्ट का नोटिस

Mumbai Local Train Accident: मुंब्रा हादसे में FIR के बाद फिर RPF–GRP में टकराव, जानें क्या है वजह

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में टूट जाएगा सीजफायर? तुर्की में चल रही शांति वार्ता अटकी, जानें कैसे बिगड़ी बात




