पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के राजीव गांधी चौक कई युवकों के जूस में थूकने और गोली मिलाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने यह देखा तो दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गई। इसी दौरान भीड़ ने जूस की दुकान पर रखे फलों और बोर्ड आदि को नीचे गिरा दिया। घटना के बाद सैंकडों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी।बुधवार सुबह शहर निवासी हृदय अपने साथियों के साथ जूस पीने के लिए आए थे। उन्होंने जूस का ऑर्डर दिया। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ बातचीत करने लगे। आरोप है कि तभी जूस विक्रेता ने अपने हाथ से कोई गोलीनुमा सामान जूस में डाल दिया। इसके बाद मुंह से थूक मिलाने लगा। इसके घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो भारी संख्या में भीड़ जुट गई। उन्होंने जूस की दुकान पर तोड़फोड़ कर फलों को नीचे गिरा दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवकों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। नगर परिषद की सहायता से चल रहे हैं अवैध जूस कॉर्नरशहर में नगर परिषद की अनदेखी से चल रहे दर्जनों जूस विक्रेताओं ने शहर में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ है। जिनसे दुकानदार 800 से 900 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अवैध वसूली करते हैं। अतिक्रमण के कारण बाजारों में बाइक निकलना तो दूर की बात बल्कि पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। स्वास्थ विभाग भी बना हुआ है पूरी तरह अनजानशहर में जगजीवनराम चौक, राजीव गांधी चौक, हसनपुर चौक, गढी चौक, पुन्हाना चौक बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहों पर गन्ने का जूस बेचा जा रहा है। पूरा दिन हजारों की संख्या में यहां मक्खी मच्छर मंडराते रहते हैं। जूस में कच्ची बर्फ का जमकर प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं देता।
You may also like
PU CET PG 2025 Application Window Now Open: Apply Online Before May 26
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? ♩
Bihar News: बिहार के लिए बड़ी राहत: नरकटियागंज-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का दोहरीकरण शुरू, 130 करोड़ की स्वीकृति
DU SOL Results 2025 Released: Check and Download Odd Semester Marksheet Now
पाकिस्तान पर भारत सरकार के प्रतिबंधों को बिहार के नेताओं ने ठहराया सही, कहा- कड़ी कार्रवाई हो