इंदौर: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अकील ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले खिलाड़ियों को देखकर हाथ हिलाया था और जब उन्होंने जवाब दिया तो उसका हौसला बढ़ गया, जिसके बाद उसने सेल्फी लेने के दौरान छेड़छाड़ की। इस घटना के संबंध में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा मैनेजर ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों खिलाड़ी बिना सुरक्षा के ही जाना चाहती थीं, इसलिए पुलिस उनके साथ नहीं गई थी। पुलिस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों के बयान दर्ज करेगी।
पांच थानों की पुलिस लगी
अकील को पकड़ने के लिए पांच थानों की टीमों को लगाया गया था और उस पर छेड़छाड़ के 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में अकील ने बताया कि कुछ साल पहले जयपुर में भी उसने एक विदेशी महिला से हाथ मिलाया था। इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखकर उसे लगा कि वह उनसे भी ऐसा ही कर सकता है। वारदात के दिन उसने शराब पी थी और रोबोट चौराहे पर जब विदेशी महिला खिलाड़ी दिखीं तो उसने उन्हें हाय किया।
क्रिकेटर्स को भी जारी होगा समन
छेड़छाड़ की शिकार हुईं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस समंस जारी करेगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में हाजिरी की तारीख पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए लिंक भेजी जाएगी। इस लिंक से वे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगी। एमआईजी थाने के टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आरोपी अकील के खिलाफ एफआईआर में टीम मैनेजर द्वारा दोनों खिलाड़ियों के प्राथमिक बयान-कथन दर्ज करवा दिए गए हैं। कोर्ट में जब भी प्रकरण की सुनवाई होगी, उसकी डेट संबंधित खिलाड़ियों को देकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में जज के समक्ष हाजिर करवाया जाएगा।
पांच थानों की पुलिस लगी
अकील को पकड़ने के लिए पांच थानों की टीमों को लगाया गया था और उस पर छेड़छाड़ के 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में अकील ने बताया कि कुछ साल पहले जयपुर में भी उसने एक विदेशी महिला से हाथ मिलाया था। इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखकर उसे लगा कि वह उनसे भी ऐसा ही कर सकता है। वारदात के दिन उसने शराब पी थी और रोबोट चौराहे पर जब विदेशी महिला खिलाड़ी दिखीं तो उसने उन्हें हाय किया।
क्रिकेटर्स को भी जारी होगा समन
छेड़छाड़ की शिकार हुईं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस समंस जारी करेगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में हाजिरी की तारीख पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए लिंक भेजी जाएगी। इस लिंक से वे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगी। एमआईजी थाने के टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आरोपी अकील के खिलाफ एफआईआर में टीम मैनेजर द्वारा दोनों खिलाड़ियों के प्राथमिक बयान-कथन दर्ज करवा दिए गए हैं। कोर्ट में जब भी प्रकरण की सुनवाई होगी, उसकी डेट संबंधित खिलाड़ियों को देकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में जज के समक्ष हाजिर करवाया जाएगा।
You may also like

India Bangladesh Pakistan: ₹8800000000000 पर नजर, पाकिस्तान-बांग्लादेश आए करीब तो भारत ने कसी कमर, क्या है प्लान?

प्रधानमंत्री ने एक्स पर झुंझुनू के लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह की तस्वीर साझा की

ICC Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल-2 से पहले आई बेहद बुरी खबर, बारिश के कारण धूल सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें जिम्मेदार : जिलाधिकारी

अवैध खनन व परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1588 वाहनों पर गिरी गाज




