Next Story
Newszop

शेर को पेड़ के नीचे बैठे 5 सेकंड भी नहीं हुए थे कि ऊपर से धड़ाम गिरा जानवर, Reel देख लोग बोले- आज तो पार्टी होगी!

Send Push
बिना मांगे ही मिल गया है सब, मेहरबां हुआ-हुआ… इंटरनेट पर वायरल वीडियो पर बॉलीवुड के गाने की यह लाइन काफी सूट करती है। क्योंकि पेड़ के नीचे बैठे शेर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, जिसमें वह पेड़ के नीचे सिर्फ छांव में बैठने गया होता है, लेकिन वहां उसे ऐसा ‘फल’ मिलता है, जिसकी उसे जरा भी उम्मीद नहीं होती है। ऐसे में शेर पहले तो चौंकता है, फिर मंद-मंद मुस्काता है!

क्योंकि उसे भी पता होता है कि बिना मेहनत के मिले ‘फल’ का शिकार करने का उसे अलग ही मजा आएगा। वैसे जो जानवर पेड़ से नीचे सीधा शेर के सामने गिरा है, उसकी किस्मत भी पहले ही लिखी गई होगी! जिसे अब वह मन ही मन कोस रहा होगा। क्योंकि जंगल के क्रूर नियम के मुताबिक, अब एक कमजोर को उस मजबूत शिकारी का निवाला बनना है, जिससे बच पाना अब उसके बस में नहीं है।
शेर के सामने पट्टा गिरा शिकार… image

शेर के साथ हुए इस लकी मोमेंट को वहां मौजूद टूरिस्ट ने ही रिकॉर्ड किया है। क्लिप में शेर की से घूमता-टहलता पेड़ के नीचे छांव लेने आया होता है। जितनी देर में वह पेड़ के नीचे जगह बनाकर बैठ रहा होता है, उतनी ही देर में महज 5 सेकंड के अंदर ऊपर से एक हिरण जैसा जानवर गिर पड़ता है। इससे पहले तो शेर एक बार के लिए चौंक जाता है।



पहले तो शेर को लगता है कि कही वह उस पर किसी प्रकार का अटैक तो नहीं हुआ है? लेकिन जैसे ही वह पलटकर पीछे देखता है, तो उसे पेड़ से गिरा जानवर नजर आता है। इसके बाद वह झट्ट से अपनी जगह से खड़ा होता है और पट्ट से दहाड़ते हुए उसके पास पहुंच जाता है। इसी के साथ करीब 15 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है। जंगल का ये नजारा अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


किस्मत इंतजार कर रही है…Instagram पर इस Reel को @wildliferescuers नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- चिलचिलाती धूप से बचते हुए एक शेर पेड़ की छाया में आराम कर रहा है, उसे नहीं पता कि किस्मत उसे ढूंढ़ने वाली है। अचानक, ऊपर की शाखाओं से एक हिरन का शव गिरता है - एक शेर जो अपना भोजन छिपाकर ले गया था। पहले तो चौंका, लेकिन शेर को जल्दी ही अपने अप्रत्याशित भाग्य का एहसास हो गया। 







​वह बिना किसी प्रयास के एक ट्रीट का आनंद लेता है, यह साबित करते हुए कि कभी-कभी, धैर्य और थोड़ी किस्मत भी शिकार के समान ही फायदेमंद हो सकती है। इस Reel को खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 62 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 18 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
ये तो पार्टी हो गई… image

शेर को मिली इस ट्रीट को देखने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शेर ने ऊपर देखा, मैंने पहले कभी किसी जानवर को इतना हैरान नहीं देखा। दूसरे यूजर ने लिखा कि “अगर मैं ऐसा करूं तो बुरा मत मानना” आह शेर। तीसरे यूजर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि उसने कैसे चारों ओर देखा जैसे कि “क्या यह एक प्रैंक है?” चौथे यूजर ने लिखा कि शेर बोला, भगवान रहस्यमय तरीके से काम करते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now