नई दिल्ली: भारत के स्टार और अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच पकड़ते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट आई थी। इसके बाद अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग भी हो गई थी, जिसके चलते वह कुछ दिन आईसीयू में भी थे। हालांकि, अब अय्यर पहले से काफी बेहतर हैं और आईसीयू से भी बाहर आ गए हैं। वहीं अब अपडेट आया है कि कब यह सूरमा खिलाड़ी वापसी मैदान पर एक्शन में दिख सकता है।
कितने समय में वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर?
रेवस्पोर्ट्ज़ के अनुसार, अय्यर अगले दो महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, जिससे वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं है, क्योंकि वह उस वक्त आउट ऑफ प्रैक्टिस रहेंगे।
इसी के साथ अय्यर भारत की 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं बना पाएंगे। हालांकि, वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, अब चोटिल होने के बाद लगभग तय हो गया है कि उनकी जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं बनेगी। अय्यर के पास खुद को साबित करने का वक्त नहीं होगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी में खेला जाएगा।
अय्यर ने फैंस को दिया खास मैसेज
इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार फैंस से बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा है कि, 'मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मुझे जो शुभकामनाएं और समर्थन मिला है, उसे देखकर मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए सचमुच बहुत मायने रखता है। मुझे याद रखने के लिए धन्यवाद।'
कितने समय में वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर?
रेवस्पोर्ट्ज़ के अनुसार, अय्यर अगले दो महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, जिससे वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं है, क्योंकि वह उस वक्त आउट ऑफ प्रैक्टिस रहेंगे।
इसी के साथ अय्यर भारत की 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं बना पाएंगे। हालांकि, वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, अब चोटिल होने के बाद लगभग तय हो गया है कि उनकी जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं बनेगी। अय्यर के पास खुद को साबित करने का वक्त नहीं होगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी में खेला जाएगा।
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) October 30, 2025
अय्यर ने फैंस को दिया खास मैसेज
इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार फैंस से बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा है कि, 'मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मुझे जो शुभकामनाएं और समर्थन मिला है, उसे देखकर मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए सचमुच बहुत मायने रखता है। मुझे याद रखने के लिए धन्यवाद।'
You may also like

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बताया चुनावी दूल्हा, सपा चीफ ने बिहार में CM पद का राज भी खोल दिया

गोबिंदपुर विधानसभा : राजद के सामने विरासत बचाने की चुनौती

भीगते परिक्रमार्थियों की सेवा में संघ, पूर्व सैनिक परिषद एवं होम्योपैथी महासंघ के स्वयंसेवक

मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान

मनुवाद और बहुजनवाद, देश में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई: उदित राज




