अभिषेक पाण्डेय, लखनऊ: छठ के बाद शहरवासियों को डबल डेकर एसी ई-बस में सफर का मौका मिलेगा। मुंबई से लखनऊ पहुंची 65 सीटर डबल डेकर बस का संचालन 9 नवंबर को गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क के पास सीएम योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर शुरू कर सकते हैं। नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से सीएम से समय मांगा गया है। इस बीच संचालन के लिए नगर निगम, लेसा और पीडब्ल्यूडी से रूट क्लीयरेंस मिल गया है। शुरुआती दौर पर कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड़ यानी दो नंबर बगिया तक बसों का संचालन होगा। पूरे रूट पर तीन बार ट्रायल रन भी हो चुका है। वहीं, माह के अंत तक दूसरे रूट यानी दुबग्गा से कमता वाया आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया रिंग रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक संचालन की योजना है। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ आपत्ति के साथ दी एनओसीट्रैफिक पुलिस से भी डबल डेकर बस के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि संचालन को लेकर कुछ आपत्ति भी की गई है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी एनओसी के मुताबिक, विराजखंड सिटी बस स्टेशन से कमता वाया हैनीमैन चौराहा होते हुए हुसड़िया तक संचालन की अनुमति में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, अमौसी मोड़ से आगे के रूट पर आपत्ति जताई गई है। विभाग की ओर से कहा गया है कि लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एलिवेटेड पुल का निर्माण हो रहा है। ऐसे में बस का प्रस्तावित रूट संकरा हो गया है। डबल डेकर ई-बस की चौड़ाई लगभग 9 फुट, लंबाई 35 फुट और ऊंचाई 25 फुट होने से यू टर्न लेने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में सरोजनीनगर रूट पर एलिवेटेड रूट के निर्माण के बाद संचालन की अनुमति दी जा सकती है। इस बीच नगर निगम का उद्यान विभाग एक महीने से रूट क्लीयर करने का काम कर रहा था। उद्यान अधीक्षक शशिकांत ने बताया कि, कमता से अमौसी तक रूट क्लियर करने के लिए 80 से ज्यादा डाली व टहनियों को छांटा गया है। विराजखंड बस स्टॉपेज पर होगा चार्जिंग पॉइंटडबल डेकर ई एसी बस का चार्जिंग पॉइंट विराज खंड बस स्टॉपेज पर बनाया गया है। ट्रायल रन के जरिए टेक्निकल टीम ने पूरे रूट का जायजा भी लिया है। यात्री पीछे के गेट से चढ़ और आगे के गेट से उतर सकेंगे। पहली मंजिल पर पहुंचने के बाद अंदर आठ सीढ़ियां चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा। यह होगा किरायासरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया तक बस के संचालन को हरी झंडी न मिलने से अमौसी मोड़ तक किराया 60 रुपये निर्धारित करने पर मंथन चल रहा है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम किराया लगभग तय है।न्यूनतम किराया 20 रुपयेअधिकतम किराया 80 रुपये अभी यह है रूटकमता तिराहा, हैनीमैन, हुसड़िया, गोमतीनगर विस्तार, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ चौराहा, लुलु मॉल, अवध विहार योजना, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ से अमौसी स्थित दो नंबर बगिया।
You may also like
BSNL Takes on Jio with New Live TV Service, Revolutionizing Entertainment for FTTH Users
रोहित शर्मा के बाद किसे होना चाहिए भारतीय टीम का टेस्ट कैप्टन? मोहम्मद कैफ बोले - 'ऋषभ पंत'
Hero Xtreme 160R: अब आपकी होगी सिर्फ ₹3777 की मंथली EMI पर, जानें पूरी डिटेल्स
देश में बस दुर्घटनाएं बढ़ीं: एक साल में 10 हजार लोगों की मौत, मंत्रालय ने कहा- 'ड्राइवर करते हैं ये गलती'
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहू और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात हुआ ऐसा...