नई दिल्ली: कार ब्लास्ट की घटना के बाद लाल किला मंगलवार से लेकर गुरुवार तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। पुलिस का मानना है कि लाल किले के पर्यटकों के लिए खुले रखने से लोगों की आवाजाही होगी और इससे घटनास्थल के सबूत प्रभावित हो सकते हैं। इस कारण कोतवाली थाना पुलिस के अनुरोध पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के दिल्ली सर्कल सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट की तरफ से इसे बंद रखने का आदेश मंगलवार को जारी किया गया।
लाल किला कल भी रहेगा बंदघटना के तुरंत बाद पुलिस ने लाल किला के करीब 200 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल को सील कर दिया है। वहां ट्रैफिक के अलावा आम लोगों के जाने की मनाही आज भी जारी रही। विभिन्न जांच एजेंसी वहां से अपराध से जुड़े सैंपल आदि इकट्ठा कर रही है। हालातों को देखते हुए घटना के बाद सोमवार की रात को ही लाल किला तुरंत बंद करने की घोषणा होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।
पुलिस के कहने पर ASI ने जारी किया आदेश घटना की संवेदनशीलता और सुरक्षा कारणों से लाल किला को अगले दिन से पर्यटकों के लिए खोला नहीं जा सकता था। मगर ASI की तरफ से सोमवार रात तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया था। ASI के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का निर्णय अपनी मर्जी से नहीं लिया जा सकता है। यह पुलिस जांच का मामला है। पुलिस की सलाह पर ही ऐसा कोई निर्णय लिया जाना था, जो लिया गया है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कोतवाली थाना पुलिस की तरफ से एक पत्र दिल्ली सर्कल के सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट के पास आया था।
लाल किला कल भी रहेगा बंदघटना के तुरंत बाद पुलिस ने लाल किला के करीब 200 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल को सील कर दिया है। वहां ट्रैफिक के अलावा आम लोगों के जाने की मनाही आज भी जारी रही। विभिन्न जांच एजेंसी वहां से अपराध से जुड़े सैंपल आदि इकट्ठा कर रही है। हालातों को देखते हुए घटना के बाद सोमवार की रात को ही लाल किला तुरंत बंद करने की घोषणा होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।
पुलिस के कहने पर ASI ने जारी किया आदेश घटना की संवेदनशीलता और सुरक्षा कारणों से लाल किला को अगले दिन से पर्यटकों के लिए खोला नहीं जा सकता था। मगर ASI की तरफ से सोमवार रात तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया था। ASI के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का निर्णय अपनी मर्जी से नहीं लिया जा सकता है। यह पुलिस जांच का मामला है। पुलिस की सलाह पर ही ऐसा कोई निर्णय लिया जाना था, जो लिया गया है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कोतवाली थाना पुलिस की तरफ से एक पत्र दिल्ली सर्कल के सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट के पास आया था।
You may also like

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग




