अमेजन एमएक्स प्लेयर ने अपनी ओरिजिनल वेब सीरीज 'जमनापार सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ऋत्विक साहोरे एक बार फिर शैंकी बंसल के किरदार में एक नए सफर पर निकलेंगे। ये शो पूर्वी दिल्ली के जमनापार की मजेदार पर मुश्किल दुनिया को सामने लाती है, जहां सपनों की अक्सर कीमत चुकानी पड़ती है। जानिए ये कब रिलीज हो रही है।
'जमनापार' वेब सीरीज के नए सीजन में लीड स्टार्स ऋत्विक साहोरे, वरुण बडोला, अंकिता सहगल, सृष्टि गांगुली रिंदानी, अनुभा फतेहपुरिया, ध्रुव सहगल और इंदर साहनी की वापसी हुई है। विजय राज भी शामिल हुए हैं।
'जमनापार सीजन 2' ट्रेलर
इस दिन रिलीज हो रही है सीरीज
'जमनापार सीजन 2' को डॉट एंड की और बोट द्वारा सह-प्रस्तुत किया गया है। लिंक्डइन इंडिया और डॉ. फिक्सिट द्वारा सह-संचालित किया गया है। ये 10 अक्टूबर 2025 से मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
नौकरी छोड़ कोचिंग में पढ़ाने लगे शैंकी
ट्रेलर की शुरुआत पहले से कहीं ज्यादा गंभीर लहजे में होती है। अपना चार्टर्ड अकाउंटेंट लाइसेंस खोने के बाद ऋत्विक फिर से जिंदगी को बनाने के लिए तैयार हैं। पर संघर्ष भी है। वो सीजन 1 में आशावादी थे, पर इस बार वो उलझे हुए हैं।
बाप और बेटे की होगी भिड़ंत
नौकरी छोड़कर पापा के छोटे से कोचिंग में ईमानदारी से काम करना शुरू किया, लेकिन एक हादसे ने सबकुछ बदल दिया। इस बार पापा के सामने भी खुद को साबित करना है। इसके अलावा राजनीति और साजिश भी है। इस फैमिली ड्रामे के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था।
'जमनापार' वेब सीरीज के नए सीजन में लीड स्टार्स ऋत्विक साहोरे, वरुण बडोला, अंकिता सहगल, सृष्टि गांगुली रिंदानी, अनुभा फतेहपुरिया, ध्रुव सहगल और इंदर साहनी की वापसी हुई है। विजय राज भी शामिल हुए हैं।
'जमनापार सीजन 2' ट्रेलर
इस दिन रिलीज हो रही है सीरीज
'जमनापार सीजन 2' को डॉट एंड की और बोट द्वारा सह-प्रस्तुत किया गया है। लिंक्डइन इंडिया और डॉ. फिक्सिट द्वारा सह-संचालित किया गया है। ये 10 अक्टूबर 2025 से मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
नौकरी छोड़ कोचिंग में पढ़ाने लगे शैंकी
ट्रेलर की शुरुआत पहले से कहीं ज्यादा गंभीर लहजे में होती है। अपना चार्टर्ड अकाउंटेंट लाइसेंस खोने के बाद ऋत्विक फिर से जिंदगी को बनाने के लिए तैयार हैं। पर संघर्ष भी है। वो सीजन 1 में आशावादी थे, पर इस बार वो उलझे हुए हैं।
बाप और बेटे की होगी भिड़ंत
नौकरी छोड़कर पापा के छोटे से कोचिंग में ईमानदारी से काम करना शुरू किया, लेकिन एक हादसे ने सबकुछ बदल दिया। इस बार पापा के सामने भी खुद को साबित करना है। इसके अलावा राजनीति और साजिश भी है। इस फैमिली ड्रामे के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था।
You may also like
एमसीबी: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुआ मूल्यांकन
इतिहास के पन्नों में 10 अक्टूबर : 1910 में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर की` Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने` वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भक्तों के बीच लोकप्रियता और संपत्ति के सवाल