Next Story
Newszop

सोशल मीडिया पोस्ट में 'जय पाकिस्तान' लिखना BSP नेता को पड़ा भारी, जबलपुर पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

Send Push
जबलपुरः बहुजन समाज पार्टी के एक नेता ने सदस्यता अभियान के संबंध में सोशल मीडिया के फेसबुक में पोस्ट किया था। उस पोस्ट में बसपा नेता का पाकिस्तान का समर्थन करना भारी पड़ गया। उस नेता के खिलाफ हिंदू संगठन विरोध करने उतर आए। नेता ने पोस्ट के अंत में लिखा था जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान। इस पोस्ट के बाद पुलिस ने बसपा नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।दरअसल, बसपा नेता आम तौर पर जय भीम, जय भारत, जय संविधान का नारा लगाते हैं। लेकिन हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाले बीएसपी नेता सिकंदर अली ने अपने फेकबुक पोस्ट के आखिरी में जय पाकिस्तान लिख दिया। इस पर बवाल मच गया। पाकिस्तान का समर्थन पड़ा भारीएडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसपी के नेता सिकंदर अली ने विगत दिवस पार्टी सदस्यता अभियान के संबंध में एक पोस्ट की थी। पोस्ट में कहा गया था कि बहन मायावती के आदेशानुसार पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है। हम सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता ली है। आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर पार्टी को मजबूत बनाए। पोस्ट के अंत में जय भीम,जय भारत,जय पाकिस्तान लिखा था। हिंदू संगठनों ने किया विरोधपोस्ट में जय पाकिस्तान लिखे जाने पर बवाल खड़ा हो गया। हिन्दूवादी संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। इस संबंध में हिन्दूवादी संगठन की तरफ से हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाले बसपा नेता सिंकदर अली के खिलाफ राष्ट्रीय एकता में नकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश करने पर बीएनएस तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now