Next Story
Newszop

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और आंधी ने बदला मौसम, आज से नौतपा शुरू, जानें मौसम का अलर्ट

Send Push
जयपुर: भीषण गर्मी के बीच आज रविवार 25 मई से नौतपा शुरू हो गए हैं। 9 दिन तक चलने वाले नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इन दिनों सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। 25 मई से शुरू हुए नौतपा 2 जून तक चलेंगे। इन नौ दिनों सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के सभी पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी और तेज लू चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही जयपुर सहित राज्य के अन्य कई जिलों में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीती रात को कई जिलों में बारिश भी हुई जिससे गर्मी से मिली है। तेज गर्मी के बीच आज कई जिलों में बारिश राहत देने जा रही है। बारिश ने जयपुर सहित कई जिलों में दी गर्मी से राहतशनिवार 24 मई को प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदलने लगा। शाम से लेकर देर रात तक जयपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। सीकर और जोधपुर में ओले भी गिरे। साथ ही जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जैसलमेर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर की सुबह सुहानीगर्मी के इन दिनों में सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूर्योदय होता है। सूर्योदय के साथ ही पिछले कई दिनों से तीखी धूल खिल जाती है लेकिन आज रविवार को जयपुर में सुबह साढ़े 7 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा में मिट्टी के कणों की वजह से धूप नहीं आ सकी। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम सुहाना हो रहा है। आज ऐसा लग ही नहीं रहा कि यह मौसम गर्मी का है। जयपुर में बीती रात को तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। हालांकि बारिश का दौर धीमा था लेकिन मौसम ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। शनिवार को गर्मी ने भी तोड़ा रिकॉर्डशनिवार को प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर रहा। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। बाड़मेर में सर्वाधिक 47.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 47.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर, फलोदी, लूणकरणसर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, जालोर, कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, वनस्थली और पाली में भी तापमान हाई रहा। इन सभी शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीकानेर में तो 46.6 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां देखेंबाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर में 47.0 डिग्री सेल्सियसबीकानेर में 46.6 डिग्री सेल्सियसफलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियसलूणकरणसर में 45.1 डिग्री सेल्सियसजोधपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियसचूरू में 45.0 डिग्री सेल्सियसगंगानगर में 44.6 डिग्री सेल्सियसजालौर में 44.4 डिग्री सेल्सियसकोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियसअजमेर में 44.2 डिग्री सेल्सियसचित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियसवनस्थली में 44.1 डिग्री सेल्सियसपाली में 44.1 डिग्री सेल्सियससीकर में 43.5 डिग्री सेल्सियसफतेहपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियसभीलवाड़ा में 43.0 डिग्री सेल्सियसदौसा में 42.7 डिग्री सेल्सियसअंता बारा में 42.5 डिग्री सेल्सियसपिलानी में 42.4 डिग्री सेल्सियसडबोक में 42.1 डिग्री सेल्सियसजयपुर में 42.0 डिग्री सेल्सियससिरोही में 42.0 डिग्री सेल्सियसझुंझुनूं में 41.6 डिग्री सेल्सियसडूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियससंगरिया 40.2 डिग्री सेल्सियसअलवर में 40.0 डिग्री सेल्सियसप्रतापगढ़ में 39.8 डिग्री सेल्सियसकरौली में 39.6 डिग्री सेल्सियसमाउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस
Loving Newspoint? Download the app now