सीतामढ़ी/शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में एक चौंकाने वाली हत्या का राज 103 दिन बाद सामने आया है, जिसमें बेटे ने ही पिता को जमीनी विवाद में रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर से हत्या करवाई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 30 जनवरी 2025 को शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशंभरपुर गांव के पुल के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में गठित की थी एसआईटीएक फरवरी को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। मामला गंभीर होते देख एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी, वैज्ञानिक और गुप्त स्रोतों के आधार पर साक्ष्य जुटाते हुए जांच को आगे बढ़ाया। पहले पकड़ा गया शूटर, फिर बेटे की भूमिका का हुआ खुलासाजांच में पुलिस ने पहले आरोपी शूटर ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया, जो तरियानी थाना क्षेत्र के सूर्यवंश राय का पुत्र है। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में ब्रजेश ने हत्या की साजिश का राज खोल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया, जो मृतक का बेटा है और विशंभरपुर गांव निवासी राघव ठाकुर का पुत्र है। पिता को रास्ते से हटाने की थी साजिश, बुलेट बाइक भी बरामदपुलिस ने अभिषेक के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी जब्त की है। अनुसंधान में पता चला कि पिता की ओर से पुस्तैनी जमीन को मनमाने ढंग से बेचने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में अभिषेक ने ब्रजेश को सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करा दी। पुलिस का दावा: जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई पूरी होगीपुलिस का कहना है कि मामले में सभी तकनीकी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस कलयुगी बेटे की करतूत से स्तब्ध हैं।
You may also like
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने की कोशिश?
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया सस्ता ट्रैक्टर
एक इंजेक्शन और 6 महीने के लिए हाई ब्लड प्रेशर की छुट्टी, रोज दवा खाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा बाजार में‟
इटली का खोया हुआ गांव: क्यूरोन की अद्भुत कहानी
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बेटी ने शव थाने पहुंचाया