नई दिल्ली: अंतरिक्ष से एक विशालकाय मिसाइल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि चीन में एक बड़ी मिसाइल से हमला हुआ है। हालांकि जब सजग की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो वायरल वीडियो फर्जी निकला। क्या है यूजर्स का दावा?इंस्टाग्राम पर life_is_very_important001 नाम के यूजर्स ने इस वीडियो को अपने पेज पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मिसाइल शहर के बीच में गिरती है। जिसके बाद वहां पर धमाका हो जाता है। वायरल वीडियो पर लिखा है अंतरिक्ष से आई बड़ी मिसाइल ने किया चीन का सत्यानाश। क्या है वायरल वीडियो का सच?सजग की टीम ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को गूगल लेंस से चेक किया। हालांकि उसके बाद गूगल पर या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई भी वीडियो नहीं मिली। उसके बाद हमने चीन पर हमले की रिपोर्ट खोजनी शुरू की लेकिन कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। जिसके बाद वायरल वीडियो के रियलस्टिक होने पर शक गया। हमारी टीम ने फिर इस वीडियो को AI टूल से चेक किया।सजग की टीम ने जब वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे decopy.ai के जरिए चेक किया तो उसके रिजल्ट में वीडियो 95 प्रतिशत फेक निकला। देखें रिजल्ट
उसके बाद वीडियो को wasitai.com पर अपलोड किया, जिसके रिजल्ट के अनुसार भी वायरल वीडियो Ai जनरेटेड निकला।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाचीन पर हमले का वीडियो फैक्ट चेक में फर्जी निकला। पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो को AI के जरिए बनाया गया था, असली में वहां पर कोई भी हमला नहीं हुआ है।


You may also like
इसराइल ने बताया जंग के बाद ग़ज़ा में क्या होगी सेना की भूमिका
दैनिक राशिफल : विष्णु पुराण से लेकर गीता तक में है इस योग पर चर्चा, यहाँ आप भी जानें
Buy Honda Activa 6G with Just ₹10,000 Down Payment: Easy EMI Plans Available
वीडियो राशिफल में जाने अज शोकल योग में किन राशियों को होगा लाभ और किनको नुकसान, जाने कैसा रहेगा आज का दिन ?
Monsoon Update: IMD Issues Thunderstorm and Rain Alert Across 23 States, Including Uttar Pradesh and Bihar