पटना: जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी उनके पिता ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने यह दावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान के आधार पर किया। पटना में एक पारिवारिक सगाई समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए 47 वर्षीय निशांत कुमार ने बताया, 'चुनावों में राजग की जीत के बाद मेरे पिता के मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर कोई संदेह नहीं है। अमित शाह ‘अंकल’ ने बिहार दौरे के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी यही बात कही है।' निशांत ने विपक्ष के दावे पर जताया आश्चर्यजब पत्रकारों ने विपक्ष के उस दावे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी कि चुनाव के बाद भाजपा जदयू से नाता तोड़ सकती है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है, तो निशांत ने आश्चर्य जताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। अमित शाह के बिहार दौरे का हवालाउल्लेखनीय है कि पिछले महीने बिहार दौरे के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया था और उनके नेतृत्व की सराहना की थी। दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राजग के घटक दलों की बैठक में भी साथ दिखे थे। सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर साधी चुप्पीनिशांत से जब यह पूछा गया कि क्या वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने को तैयार हैं, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। हालांकि, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, 'इस बार राजग को 2020 से भी बड़ा जनादेश दें।' वर्ष 2020 में जदयू-भाजपा गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी। 'नीतीश पूरी तरह स्वस्थ, पांच साल सरकार चलाने में सक्षम'विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार लगाए जा रहे इस आरोप पर कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, निशांत ने पलटवार करते हुए कहा, 'मेरे पिता शत-प्रतिशत स्वस्थ हैं और अगले पांच साल तक सरकार चलाने में पूरी तरह सक्षम हैं।'
You may also like
आज से शुरू होगा भोपाल में हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग
Palestinian Student Arrested During U.S. Citizenship Interview Over Pro-Palestine Protest Involvement
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?
आज कांग्रेस ईडी ऑफिस का घेराव करेगी