नई दिल्ली: शेयर मार्केट बेशक पिछले कुछ समय से मंदी के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन पिछली दिवाली से लेकर अब तक इसने निवेशकों की झोली भर दी है। संवत 2080 में शेयर मार्केट ने निवेशकों को 128 लाख करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है। यानी कह सकते हैं कि पिछली दिवाली से लेकर अब तक बीएसई का मार्केट कैप 128 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। आज मुहूर्त के दौरान भी मार्केट ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई। सेंसेक्स में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 300 से ज्यादा अंकों की तेजी आई। संवत 2080 अब सबसे अधिक संपत्ति बनाने वाले साल के रूप में रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। मार्केट में तेजी के ये प्रमुख कारणइकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल में मार्केट में तेजी के कई कारण रहे। इनमें मजबूत कॉर्पोरेट इनकम, बेहतर जीएसटी कलेक्शन, अनुकूल मानसून की स्थिति, उच्च घरेलू मांग आदि रहे। इसके अतिरिक्त म्यूचुअल फंड से तरलता प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी बाजार की मजबूती में योगदान दिया। एनएसई ने भी बनाया रेकॉर्डपिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक के बीच एनएसई ने भी रेकॉर्ड बनाया। इस दौरान एनएसई के निवेशकों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गई। वहीं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की प्रबंधित संपत्तियां लगभग 68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। मासिक एसआईपी प्रवाह 25 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ज्यादा है। संवत 2081 के लिए क्या है संभावना?अब संवत 2081 शुरू हो गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शेयर मार्केट में तेजी अभी भी बनी रहेगी। एक्सिस सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ प्रणव हरिदासन का कहना है कि इस साल कॉर्पोरेट आय में वृद्धि मार्केट रिटर्न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ऐसे में संवत 2081 में अच्छे रिटर्न के लिए उचित मूल्य पर वृद्धि और गुणवत्ता के संतुलन के साथ स्टॉक चुनना महत्वपूर्ण होगा। बजाज ब्रोकिंग को उम्मीद है कि दिवाली 2025 तक निफ्टी 28,400 के स्तर पर पहुंच जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय में निफ्टी ने ऊंचाइयों को छूआ है। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका बताते हैं कि वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान निफ्टी की आय वृद्धि करीब 12% CAGR पर स्थिर रहने की संभावना है। इसलिए, संवत 2081 के लिए उम्मीद करते हैं कि निफ्टी आय वृद्धि के समान रिटर्न देगा।
You may also like
'आद्रेव' ने मिनटों में खोज निकाली घर में छिपाई गई शराब, गुजरात पुलिस ने तैयार किया अनूठा डॉग स्क्वायड
समीर सोनी पूरे बॉलीवुड को 'नशेड़ी' कहने पर भड़के, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद के हाल का भी किया जिक्र
मप्रः इंदौर की घटना पर मुख्यमंत्री बोले -सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
खरगोनः ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, तीन बाइक सवार घायल
आरसीपी सिंह को अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा : नीरज कुमार