लॉर्ड्स: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बीते 4 सितंबर को खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रीका ने 5 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने शुरुआती लगातार 2 मुकाबले जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स अजीबोगरीब तरीके से आउट होते-होते बचे
अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से बचे स्टब्स
दरअसल, इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी बॉल को ट्रिस्टन स्टब्स ने डिफेंड किया। हालांकि, बॉल रोकने के बाद अचानक उनके हाथ से बल्ला छूट गया और वे घूमता हुआ उनके सिर पर से स्टंप्स में जाने लगा। इसके बाद स्टब्स फौरन पीछे मुड़े और उन्होंने उसे स्टंप्स में लगने से बचाने की कोशिश की। पहली बार में तो वह चूक गए।
लेकिन, दूसरी बारी में गिरते-गिरते उन्होंने बैट को विकेट में लगने से रोक लिया। अगर बैट विकेट में लगता तो स्टब्स आउट हो जाते।ट्रिस्टन स्टब्स ने हालांकि दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और 62 गेंद में 58 रन बनाए। स्टब्स ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन बना दिए। इसके जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट पर 325 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ब्रीट्जके ने 77 गेंद में 85 रन की गजब पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से बचे स्टब्स
दरअसल, इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी बॉल को ट्रिस्टन स्टब्स ने डिफेंड किया। हालांकि, बॉल रोकने के बाद अचानक उनके हाथ से बल्ला छूट गया और वे घूमता हुआ उनके सिर पर से स्टंप्स में जाने लगा। इसके बाद स्टब्स फौरन पीछे मुड़े और उन्होंने उसे स्टंप्स में लगने से बचाने की कोशिश की। पहली बार में तो वह चूक गए।
लेकिन, दूसरी बारी में गिरते-गिरते उन्होंने बैट को विकेट में लगने से रोक लिया। अगर बैट विकेट में लगता तो स्टब्स आउट हो जाते।ट्रिस्टन स्टब्स ने हालांकि दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और 62 गेंद में 58 रन बनाए। स्टब्स ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन बना दिए। इसके जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट पर 325 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ब्रीट्जके ने 77 गेंद में 85 रन की गजब पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
You may also like
सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस की मांग- सोशल मीडिया प्लेटफार्म बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार
यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव पर दागे 800 से ज्यादा ड्रोन, कैबिनेट भवन को भी निशाना बनाया
चंद्रग्रहण के चलते काशी में सूतक काल के पहले मां गंगा की आरती संपन्न
मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान बिजली का झटका, एक की मौत और कई घायल
सुहागरात मनाने के` बाद दूल्हे की मौत चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी