मुरैना: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट है। इस बीच ग्वालियर से सटे मुरैना के जौरा में एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। यह धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत उड़ गई, दीवारें गिर गईं और आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पटाखों में हुआ विस्फोटयह घटना जौरा कस्बे के इस्लामपुरा मोहल्ले में हुई। अशोक पिता गरीब खां के मकान के छज्जे पर पटाखे रखे हुए थे। अशोक कुछ समय से इस मकान में नहीं रह रहे थे, बल्कि ठीक सामने वाले मकान में रह रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने मकान के छज्जे पर काफी समय से पटाखे रखे हुए थे। तेज गर्मी के कारण पटाखों में आग लग गईशुक्रवार शाम करीब 4 बजे तेज गर्मी और धूप के कारण पटाखों में अचानक आग लग गई। इससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पायाफायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुरैना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जौरा क्षेत्र के एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि मकान खाली था। इस ब्लास्ट से कोई जनहानि नहीं हुई है। मलबे में तब्दील हो गया घरधमाके के बाद घर मलबे में तब्दील हो गया। आसपास के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं ऐसा हादसा दोबारा न हो जाए।
You may also like
Justice Yashwant Verma: कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का अब क्या होगा?, सीजेआई संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजी है जजों की कमेटी की जांच रिपोर्ट
उसकी फितरत है मुकर जाने की उसके वादे पे यकीं... सीजफायर पर पलटा PAK तो शशि थरूर ने शायराना अंदाज में बोला हमला
ईरानी विदेश मंत्री अराघची की अमेरिका को दो टूक, बोले- हम अपने परमाणु अधिकार नहीं छोड़ेंगे
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प
रविवार से भगवान धनवंतरी की कृपा से इन 3 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, होगा लाभ