अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के सबसे बड़े मददगार को क्राइम ब्रांच में शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने महमूम पठान उर्फ लाला बिहारी को राजस्थान से अरेस्ट किया। क्राइम ब्रांच की तरफ से शनिवार को उसे मेट्रो कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस की तरफ से 14 दिन की कस्टडी मांगे जाने की संभवना है। महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी के ऊपर शहर की चंदोला झील (चंडोला) पर अवैध निर्माण के साथ बांग्लादेशियों की मदद करने और उसने संरक्षण देने का आरोप हैं। क्राइम ब्रांच में लाला बिहारी के बेटे को पहले की पकड़ लिया था। लालू बिहारी उर्फ लल्लू बिहारी काफी पिछले तीन दिनों से फरार था। महमूद पठान से लाला बिहारी पुलिस सूत्रों के अनुसार महमूद पठान 1990 के दशक में दाणीलिमड़ा में झाडू बेचने का काम करता था। स्थानीय सरपरस्ती मिलने के बाद वह धीरे-धीरे छोटे विवादों को सुलझाने लगा। इसके बाद वह गलत तरीके से बाहर से आने वाले लोगों की पनाह देने शुरू की कर दी और धीरे-धीरे चंडोदा झील के पास अवैध निर्माण कर लिए। पुलिस को लाला बिहारी के साथ कुछ स्थानीय सरकारी कर्मचारियों के मिले होने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में जिसका भी नाम आएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि लाला बिहारी ने चंदोला झील पर अपना सामांतर सत्ता बना रखी थी। वह न सिर्फ अवैध बांग्लादेशियों को रहने की जगह देता था बल्कि जरूरतमंदों को कारीगरों और मजदूरों की सप्लाई भी करता था। वह पिछले 30 सालों से बांग्लादेशियों की मदद कर रहा था। लालू बिहारी के खिलाफ ईसनपुर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी दो एफआईआर अलग से दर्ज की गई हैं। कैसे बसा 'मिनी बांग्लादेश'पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी ने चंदोला में अपना बड़ा रिसॉर्ट बना रखा था। इसमें उसने पांच हजार के करीब सफेद कबूतर रखे हुए थे। इसके आलावा उसके पास से घोड़ा भी बरामद हुआ है। पुलिस की जांच में महमूद पठान की चार बीवियां होने का खुलासा हुआ है। महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी की गिरफ्तारी के बाद चंदोला लेक पर अतिक्रमण और वैध बांग्लादेशियों के आधार, पैन कार्ड के साथ वोटर आईडी बनवाने के नेक्सस में का खुलासा होने की उम्मीद है। एक झटके में अहमदाबाद में 'मिनी बांग्लादेश' को खत्म करने के बाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी हुई है। क्राइम ब्रांच की जांच में लाला बिहारी उर्फ लल्लू बिहारी के मददगारों के भी बेनकाब होने की उम्मीद है।
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई