Next Story
Newszop

स्पा सेंटर में घुसकर शादीशुदा प्रेमिका का मर्डर, फिर लाश के सामने बैठकर रोया आशिक, हिला देगी पंजाब की ये खबर

Send Push
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की स्पा सेंटर में घुसकर हत्या कर दी। उसने चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना लुधियाना के दुगरी इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला दुगरी के हिम्मत सिंह नगर इलाके में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उसका नाम अकविंदर कौर उर्फ कक्की था। वह डेहलों गांव की रहने वाली थी। कुछ साल पहले उसकी शादी कोहड़ा में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ साल से अकविंदर का अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था। इस वजह से वह अपने पति से अलग बच्चों के साथ रह रही थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती सिमरनजीत सिंह नाम के युवक से हुई। सिमरनजीत अकविंदर से शादी करना चाहता था। वो चाहता था कि अकविंदर स्पा सेंटर की नौकरी छोड़ दे। सिमरनजीत का कहना था कि वह अपने परिवार से तभी उसे मिलवा सकता है, जब वह नौकरी छोड़ देगी। मगर अकविंदर नौकरी छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। चाकू से रेत दिया गलापुलिस के अनुसार, सिमरनजीत ने पहले भी अकविंदर के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत अकविंदर ने थाना डेहलों में दर्ज कराई थी। दो दिन पहले ही उस शिकायत में समझौता हुआ था। आरोपी ने लिखित में कहा था कि वह दोबारा अकविंदर कौर को परेशान नहीं करेगा। लेकिन वीरवार की दोपहर करीब 2 बजे, जब अकविंदर स्पा सेंटर में काम कर रही थी, तभी सिमरनजीत वहां पहुंचा और उसके साथ बहस करने लगा। अकविंदर ने उसे बाहर जाने को कहा, तो सिमरनजीत ने चाकू निकाला और अकविंदर की गर्दन रेत दिया। यहां एक युवक उसे बचाने आया तो सिमरनजीत ने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारपुलिस ने मौके पर पहुंचकर अकविंदर को दीप अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयानों पर आरोपित सिमरनजीत पर केस दर्ज कर लिया है। लोगों ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपित अकविंदर के शव के पास बैठकर रोने लगा और चाकू को देखता रहा। इसके बाद वह उठकर अंदर चला गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे गिरफ्तार करके चाकू बरामद कर लिया।
Loving Newspoint? Download the app now