हैदराबाद : हैदराबाद में एक 32 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने कुशाइगुडा पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में उसका किराए का ऑटो जब्त कर लिया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि रिक्शा चालक एक अविवाहित व्यक्ति था और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ऑटो रिक्शा जब्त होने के बाद उसको डर था कि मालिक से उसे डांट पड़ेगी और उसका ऑटो भी चला जाएगा।
ऑटो रिक्शा मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुआ जब्त
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एन. रामा लक्ष्मण राजू ने बताया कि यह पुरी घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि कुशाइगुडा ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक सिंगिरेड्डी मीना रेड्डी को जांच के लिए रोका। उन्होंने बताया कि ब्रेथलाइजर टेस्ट में उनके खून में अल्कोहल की मात्रा 120mg/100ml पाई गई, जो कानूनी सीमा 30mg/100ml से काफी ज्यादा थी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चलाने के लिए गाड़ी में उसके अलावा कोई और नहीं था, जिस वजह से पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन लेकर चली गई।
पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को लगाई आग
ऑटो रिक्शा चालक सिंगिरेड्डी मीना रेड्डी अपना ऑटो छुड़वाने के लिए किसी से संपर्क नहीं कर पाया। वह करीब दो घंटे तक कुशाइगुडा पुलिस स्टेशन के बाहर ही खड़ा रहा। पुलिस स्टेशन के बाहर करीब दो घंटे खड़े होने के बाद रात 10:20 बजे उसने हताशा में आकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया और खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी।
You may also like

गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी वहां से अंजूम खान का बन गया बर्थ सर्टिफिकेट

बिहार में भारी बहुमत से बनने जा रही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार: ब्रजेश पाठक

ONGC Apprentice Recruitment 2025: 2743 पदों के लिए आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक यहां

तुम बीमार हो, अस्पताल चलो... पति ने 11 लाख में किया पत्नी की किडनी का सौदा, ऑपरेशन से पहले खुली पोल

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया 'संसद खेल महोत्सव-पूर्वी दिल्ली' का शुभारंभ




