रायपुर: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। ये ट्रेनें 23 अप्रैल से 6 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी। रेलवे ने 6 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। 28 ट्रेनों को उनके आखिरी स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा। राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। इस वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इस बदलाव से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।रेलवे ने बताया है कि 25 अप्रैल से 6 मई तक गोदिया से खुलने वाली 78803 गोदिया-कटंगी मेमू स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक कटंगी से खुलने वाली 78804 कटंगी-गोदिया मेमू स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल रहेगी। 4 मई को रायपुर से खुलने वाली 58205 रायपुर-इटवारी ट्रेन नहीं चलेगी। 5 मई को नैनपुर से खुलने वाली 58206 नैनपुर-रायपुर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी। 5 मई को गोदिया से खुलने वाली 68743 गोदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर और 5 मई को नैनपुर से खुलने वाली 68744 नैनपुर-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी।2 मई से 6 मई तक गोदिया से खुलने वाली 68861 गोदिया-इटवारी मेमू पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। 3 मई से 7 मई तक इटवारी से खुलने वाली 68862 इटवारी-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी। 23, 26, 28, 30 अप्रैल और 03, 05 मई को रायपुर से खुलने वाली 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 24, 27, 29 अप्रैल और 01, 04, 06 मई को नैनपुर से खुलने वाली 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 4 मई को ओखा से खुलने वाली 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस और 6 मई को हावड़ा से खुलने वाली 22906 हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।4 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 12145 लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेस और 6 मई को पुरी से खुलने वाली 12146 पुरी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 5 मई को अहमदाबाद से खुलने वाली 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 4 मई को अहमदाबाद से खुलने वाली 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 2 और 4 मई को हावड़ा से खुलने वाली 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस और 4 और 6 मई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से खुलने वाली 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा मेल एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।2 से 6 मई तक बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस और 3 से 7 मई तक गोदिया से खुलने वाली 15232 गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 3 मई को हजारा निजामुद्दीन से खुलने वाली 12410 हजारा निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंदवाना एक्सप्रेस और 5 मई को रायगढ़ से खुलने वाली 12409 रायगढ़-हजारा निजामुद्दीन गोंदवाना एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 4 से 6 मई तक गोदिया से खुलने वाली 12070 गोदिया-जानसेन एक्सप्रेस और 4 से 7 मई तक रायगढ़ से खुलने वाली 12069 रायगढ़-गोदिया जानसेन एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।5 मई को बिलासपुर से खुलने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत और 5 मई को नागपुर से खुलने वाली 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत भी कैंसिल रहेगी। 4 मई को पुरी से खुलने वाली 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस और 6 मई को सूरत से खुलने वाली 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 1 मई को तिरुचिरापल्ली से खुलने वाली 22648 तिरुचिरापल्ली-कोरबा एक्सप्रेस और 3 मई को कोरबा से खुलने वाली 22647 कोरबा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।5 मई को बिलासपुर से खुलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस और 1 मई को एर्नाकुलम से खुलने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 4 मई को तिरुनेलवेली से खुलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस और 6 मई को बिलासपुर से खुलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 4 मई को बिलासपुर से खुलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस और 5 मई को चेन्नई से खुलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।1 मई को हेदराबाद से खुलने वाली 17005 हेदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और 4 मई को रक्सौल से खुलने वाली 17006 रक्सौल-हेदराबाद एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 29 अप्रैल और 3 मई को सिकंदराबाद से खुलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और 2 मई अब 6 मई को दरभंगा से खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 5 मई को जसीदीह से खुलने वाली 17321 जसीदीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस और 5 मई को वascoदगामा से खुलने वाली 17322 जसीदीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।2 मई को गुवाहाटी से खुलने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस और 4 मई को कोरबा से खुलने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 30 अप्रैल तक 1, 3, 4 अब 6 मई को विशाखापट्टनम से खुलने वाली 12807 विशाखापट्टनम-हजारा निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 2, 3, 5, 6 अब 8 मई को हजारा निजामुद्दीन से खुलने वाली 12808 विशाखापट्टनम-हजारा निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 3 मई को कामख्या से खुलने वाली 22512 कामख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस और 6 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। 1 मई को मालदा टाउन से खुलने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस और 5 मई को सूरत से खुलने वाली 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। 5 मई को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलेगी। 3 मई को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर चलेगी। 24 अप्रैल, 1 मई को कन्याकुमारी से चलने वाली 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर होकर चलेगी।27 अप्रैल अब 4 मई को बनारस से चलने वाली 16368 बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होकर चलेगी। 4 मई को गया से चलने वाली 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होकर चलेगी। 6 मई को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर होकर चलेगी।कुछ ट्रेनों को उनके आखिरी स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा। 25, 29 अप्रैल एवं 01, 02 एवं 06 मई को अबलपुर से चलने वाली 2214 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस बालाघाट जंक्शन में समाप्त होगी। 25, 29 अप्रैल एवं 01, 02 एवं 06 मई को चांदाफोर्ट से चलने वाली 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस बालाघाट जंक्शन में समाप्त होगी। 1 से 5 मई तक टाटा से चलने वाली 18109 टाटा-नैनपुर एक्सप्रेस बिलासपुर जंक्शन में समाप्त होगी। 3 से 7 मई तक नैनपुर से चलने वाली 18110 नैनपुर-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर जंक्शन में समाप्त होगी।1 से 5 मई तक गौदिया से चलने वाली 12105 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी। 2 से 6 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली 12106 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी। 1 से 5 मई तक कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी। 3 से 7 मई तक गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी।23 अप्रैल से 5 मई तक गरहा से चलने वाली 68818 गरहा गोंदिया एक्सप्रेस बिस्सोला में समाप्त होगी। 24 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68817 गोंदिया-गरहा एक्सप्रेस बिस्मोला में समाप्त होगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक जबलपुर से चलने वाली 51707 जबलपुर-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 51708 गोंदिया-जबलपुर एक्सप्रेस बिस्मोला में समाप्त होगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68813 गोंदिया-तिरोडी एक्सप्रेस बिरसीला में समाप्त होगी।25 अप्रैल से 6 मई तक तिरोडी से चलने वाली 68814 तिरोही-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68809 गोंदिया-तिरोडी एक्सप्रेस बिस्सीला में समाप्त होगी। 25 अप्रैल से मई तक तिरोडी से चलने वाली 68810 तिरोड़ी-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी। 23 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68811 गोंदिया-कटंगी एक्सप्रेस बिस्सीला में समाप्त होगी। 23 अप्रैल से 6 मई तक कटंगी से चलने वाली 68812 कटंगी-गोंदिया एक्सप्रेस बिस्सोला में समाप्त होगी।3 से 6 मई तक बलहरशाह से चलने वाली 68801 बल्लारशाह-गोंदिया एक्सप्रेस हिरखामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68802 गोंदिया-बल्लारशाह एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक गौदिया से चलने वाली 68804 गोंदिया-बाल्लार शाह एक्सप्रेस हिस्खामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक बल्लारशाह से चलने वाली 68803 बल्लारशाह-गौदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक गोंदिया से चलने वाली 68806 गोंदिया-वडसा एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी।3 से 6 मई तक चांदाफोर्ट से चलने वाली 68805 चांदाफोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक गीदिया से चलने वाली 68816 गोंदिया-बल्लारशाह एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी। 3 से 6 मई तक बल्लारशाह से चलने वाली 68815 बाल्लारशाह-गौदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी। 5 मई को दुर्ग से चलने वाली 68741 दुर्ग-गोंदिया एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में समाप्त होगी। 5 मई को गोंदिया से चलने वाली 68742 गोंदिया-दुर्ग एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में समाप्त होगी।
You may also like
ग्रेजुएट होने की खुशी में इस लड़की ने दी 400 असहाय बच्चों को पार्टी, लोग खूब कर रहे हैं तारीफ ⁃⁃
अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक कब्स ने जीती युवा ऑल स्टार्स में चैंपियनशिप ट्रॉफी
संस्थानिक लीग: खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल में
भव्य होगी पटना की रामनवमी, मनमोहक झांकियों और आकर्षक सजावट के साथ निकलेंगी 53 शोभायात्राएं
ग्रेटर नोएडा : फर्जी खबर छापकर रंगदारी वसूलने के मामले में रवि काना गैंग का सहयोगी गिरफ्तार