Next Story
Newszop

Youtuber शिवानी कुमारी के गांव पहुंचे अमेरिकी मेहमान, खाना खिलाने वाले वीडियो पर क्यों मचा बवाल, जानिए

Send Push
औरैया: यूपी के छोटे से जिले औरैया से निकलकर 'बिग बॉस' जैसे शो में धूम मचाने वालीं यूट्यूबर शिवानी कुमारी के यहां कुछ दिन पहले अमेरिकी मेहमान पहुंचे। उनके गांव अरियारी में अमेरिका के इंफ्लूएंसर मारविन आची का जोरदार स्‍वागत किया गया। आची के साथ अमेरिका से और भी मेहमान आए थे। शिवानी कुमारी ने विदेशी मेहमानों की जमकर आवाभगत की। उनको अपने गांव में घुमाया और बैलगाड़ी की सवारी कराई। इस दौरान शिवानी ने मारविन आची को अपने हाथों से खाना खिलाया। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगीं। दूसरी ओर, शिवानी का कहना है कि मारविन आची को वह अपने भाई जैसा मानती हैं। बाकी कुछ नहीं है।



सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शिवानी के इस वीडियो पर आपत्ति जाह‍िर की है। एक यूजर ने लिखा है- 'अपने पड़ोसियों को लाठी से मारने वाली ब्लॉगर शिवानी कुमारी विदेशी मारविन आची को कितने प्यार से छप्पन भोग खिला रही हैं। दस मेल की दाल, सब्जी तीस रोटी और एक किलो सलाद का भोग लगाया जा रहा है। पड़ोसी को लाठियाने का भी वीडियो बनाया था। यहां भोजन का भी ब्लॉग बन गया। डॉलर ही सत्य है, बाकी सब मिथ्या है।'



image

कुछ समय पहले पड़ोसी से हुआ था झगड़ादरअसल, शिवानी कुमारी सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब और इंस्‍टाग्राम पर बहुत सक्रिय रहती हैं। उनके लाखों फालोअर्स हैं। कुछ समय पहले उनका गांव में अपने पड़ोसी से कोई विवाद हो गया था। मारपीट का वीडियो भी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसी को लेकर लोग उनको निशाना बना रहे हैं।



अमेरिकी मेहमानों को परोसा देसी खानाआपको बता दें कि अमेरिकी इंफ्लुएंसर मारविन आची के इंस्‍टाग्राम पर 5 मिल‍ियन फॉलोअर्स हैं। शिवानी कुमार की उनसे दोस्‍ती सोशल मीडिया के जरिये हुई। शिवानी कुमार के निमंत्रण पर वह अपने दोस्‍तों के साथ औरैया के अरियारी पहुंचे। मेहमानों के खाने के लिए देसी इंतजाम किया गया। मक्‍के की रोटी, मट्ठे वाले आलू, साग, गुड़ ओर चूल्‍हे पर बना देसी घी का खाना बड़े चाव से खिलाया गया।



image

24 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने देखा वीडियोशिवानी कुमारी ने मारविन आची का वेलकम करने का वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है जिसे लोगों ने खासा पसंद किया। अब तक इस वीडियो को 24 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। हालांकि कमेंट बॉक्‍स में लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। वे मारविन आची और शिवानी के संबंधों को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, शिवानी का कहना है कि वह मारविन आची को अपने भाई जैसा मानती हैं। जैसे एक बहन अपने भाई संग व्‍यवहार करती है, वैसे ही उन्‍होंने किया।

Loving Newspoint? Download the app now