Next Story
Newszop

UAE से आई अच्छी खबर तो GHV Infra के शेयर फंसने लगे अपर सर्किट में, जानिए पूरी बात

Send Push
मुंबई: शेयर बाजार की दो दिन की सुस्ती आज गायब हो गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 418.81 अंक चढ़ कर बंद हुआ। इसी दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (GHV Infra Projects) के शेयर चढ़ कर अपर सर्किट में बंद हुए। आज बीएसई में इसके शेयर 1580.15 रुपये पर बंद हुए। दरअसल, पिछले दिनों ही इसने शेयर बाजार को सूचना दी थी कि उसे संयुक्त अरब अमीरात से करीब 2645 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला है। इसे अगले 24 महीने में पूरा करना है। इसके बाद ही शेयर के मूल्य में यह तेजी दिखाई दी।



कहां पहुंच गए शेयरजीएचवी इंफ्रा के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट में फंस रहे हैं। बीते शुक्रवार को यह 1549.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह बीएसई में यह 1580.15 रुपये पर खुला जो कि आज का उच्चतम स्तर था। यही आज के लिए 2 फीसदी का अपर सर्किट था। मतलब कि आज शेयर बाजार खुलते ही बाजार सीधे अपर सर्किट में पहुंच गए।



कहां से मिला है आर्डरस्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को UAE की कंपनी राणा एक्जिम एफजेड-एलएलसी (Rana Exim FZ-LLC) से AED 1,12,42,74,621 का एक प्रोजेक्ट मिला है। इसे भारतीय रुपये में जोड़ा जाए तो करीब 2,645 करोड़ रुपये बैठता है। इसके तहत वहां एक स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग हब का निर्माण होना है। यूएई (UAE) के रास-अल-खेमा इकोनॉमिक जोन (Ras Al Khaimah Economic Zone) में बनने वाले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी को 24 महीने मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी को शुरुआती सेटअप और मोबिलाइजेशन पीरियड के रूप में 90 दिन अलग से मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट को इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) फॉर्मूले पर पूरा करना होगा।



क्या कहना है कंपनी काGHV ग्रुप के चेयरमैन जाहिद विजापुरा ने यहां जारी एक बयान में बताया कि इस आर्डर के साथ ही अब GHV ग्रुप का टोटल आर्डर वैल्यू अब 7,000 करोड़ रुपये से भी पार चला गया है। कंपनी "We Build Value" के सिद्धांत को लेकर सतत प्रयत्नशील है। निकट भविष्य में वह कुछ और चुनिंदा प्रोजेक्ट ऑप्शंस पर काम करना जारी रखेंगे।



क्या करती है कंपनीजीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स एनर्जी और एन्वयारामेंट, इंडस्ट्रियल एंड ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर्स के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी के निदेशकमंडल की बीते 24 जुलाई को हुई बैठक में मौजूदा शेयरधारकों को 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने संबंधी एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मतलब कि हर दो शेयर रखने वालों को तीन शेयर बोनस में मिलेंगे। इसके अलावा निदेशकमंडल ने 2:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी है। मतलब कि 10 रुपये अंकित मूल्य के 1 इक्विटी शेयर को 5 रुपये प्रत्येक के 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।



(पीटीआई के इनपुट के साथ)



Loving Newspoint? Download the app now