जिनिलिया देशमुख ने पति रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा के कई साल पुराने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है, जो खूब वायरल हुआ था, और पांच-छह साल पुराना है। देखते ही देखते वह वीडियो एक पॉपुलर मीम बन गया। कई लोगों ने तो वीडियो देख कहना शुरू कर दिया था कि जिनिलिया को प्रीति जिंटा से जलन हो रही है। अब जिनिलिया ने उस वीडियो पर बात की है।
रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा का वीडियो पिछले कई साल से इंटरनेट पर मौजूद है। उसमें रितेश और प्रीति जिंटा एक-दूसरे का हाथ थामे बातें कर रहे हैं, और पास में ही जिनिलिया खड़ी उन्हें देख रही हैं। रितेश ने प्रीति के हाथों को चूम भी लिया था, पर वीडियो में जिनिलिया के जैसे रिएक्शन दिखे, उनसे लग रहा था कि उन्हें प्रीति और रितेश का यूं हाथ पकड़े रहना पसंद नहीं आ रहा था।
'मुझे रितेश की नंबर वन बनना है, किसी और चीज की परवाह नहीं'
इस बारे में जिनिलिया देशमुख ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से कहा, 'इसे शूट करने वाले कैमरामैन को सलाम। उसने बहुत बढ़िया काम किया। इसे देखकर खूब हंसी आई थी। जब-जब देखते हैं तो खूब हंसी आती है। मैं बहुत क्लियर हूं कि मुझे रितेश की नंबर वन बनना है। मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है। ये चीजें हमारे लिए बहुत तुच्छ हैं। हम 23 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।' मालूम हो कि इस वीडियो को बाद में जिनिलिया ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, जानना चाहते हैं कि घर जाने पर क्या हुआ?
'इसे जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'
जिनिलिया ने आगे कहा, 'लोग चीजें बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मेरा मतलब है कि प्रीति जिटा वाला वीडियो (जिसमें रितेश देशमुख भी थे) कमाल का था। मुझे लगता है कि कैमरामैन ने बढ़िया काम किया। लेकिन ऐसे कई वीडियो हैं, जो बकवास हैं। मुझे परवाह नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं है। इसे बस जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और राई का पहाड़ बना दिया। मेरी सोशल बैटरी कमजोर थी।'
'सितारे जमीन पर' में नजर आईं जिनिलिया
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जिनिलिया हाल ही आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थीं, जो थिएटर्स में अभी भी लगी है। यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा का वीडियो पिछले कई साल से इंटरनेट पर मौजूद है। उसमें रितेश और प्रीति जिंटा एक-दूसरे का हाथ थामे बातें कर रहे हैं, और पास में ही जिनिलिया खड़ी उन्हें देख रही हैं। रितेश ने प्रीति के हाथों को चूम भी लिया था, पर वीडियो में जिनिलिया के जैसे रिएक्शन दिखे, उनसे लग रहा था कि उन्हें प्रीति और रितेश का यूं हाथ पकड़े रहना पसंद नहीं आ रहा था।
'मुझे रितेश की नंबर वन बनना है, किसी और चीज की परवाह नहीं'
इस बारे में जिनिलिया देशमुख ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से कहा, 'इसे शूट करने वाले कैमरामैन को सलाम। उसने बहुत बढ़िया काम किया। इसे देखकर खूब हंसी आई थी। जब-जब देखते हैं तो खूब हंसी आती है। मैं बहुत क्लियर हूं कि मुझे रितेश की नंबर वन बनना है। मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है। ये चीजें हमारे लिए बहुत तुच्छ हैं। हम 23 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।' मालूम हो कि इस वीडियो को बाद में जिनिलिया ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, जानना चाहते हैं कि घर जाने पर क्या हुआ?

'इसे जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'
जिनिलिया ने आगे कहा, 'लोग चीजें बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मेरा मतलब है कि प्रीति जिटा वाला वीडियो (जिसमें रितेश देशमुख भी थे) कमाल का था। मुझे लगता है कि कैमरामैन ने बढ़िया काम किया। लेकिन ऐसे कई वीडियो हैं, जो बकवास हैं। मुझे परवाह नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं है। इसे बस जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और राई का पहाड़ बना दिया। मेरी सोशल बैटरी कमजोर थी।'
'सितारे जमीन पर' में नजर आईं जिनिलिया
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जिनिलिया हाल ही आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थीं, जो थिएटर्स में अभी भी लगी है। यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
You may also like
गांजा फूंकते हुए पकड़ा गया यह क्रिकेटर, नशे में मैदान पर मचाया कोहराम, जड़ दिए 175 रन
ENG W vs IND W 2025: T20I सीरीज से बाहर हुईं Nat Sciver-Brunt, ODI में लौटने की उम्मीद
अररिया से नेपाल ब्राउन शुगर लेकर पहुंची महिला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार,दो अन्य गिरफ्तार,425 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
मोहर्रम की दशमी पर निकला ताजिया जुलूस, लोगों की उमड़ी भीड़
अखाड़ा घुमाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, कई लोग घायल