दुमकाः झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव में एक सप्ताह पूर्व प्रेम विवाह करने वाले युवक ने अपने ससुराल में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक की पहचान शिवलाल पुजहर के नाम से हुई है।
एक सप्ताह पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व ही शिवलाल की शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव की रहने वाली मुकुदी नाम की एक युवती के साथ की शादी हुई थी। फिलहाल वो अपने ससुराल में ही था। मृतक शिवलाल पुजहर मसलिया थाना क्षेत्र के चापड़खतापेड़ गांव का रहने वाला था। शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह रहा था। प्रेम विवाह के बाद उसने रविवार को ससुराल में ही जहर खा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजन युवक की मौत को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मोबाइल फोन से बातचीत के दौरान प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा
शिवलाल पुजहर और उसकी पत्नी आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं। मोबाइल फोन से बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग ऐसा परवान चढ़ा कि शिवलाल अपने गांव से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आ गया। सालबोना पहुंचने के दूसरे दिन ही उसने अपने समाज के रीति-रिवाज के मुताबिक मुकुदी के साथ शादी कर ली और ससुराल में ही रहने लगा।
शव के पास जहर की एक शीशी भी मिली
परिजनों यह समझ में नहीं आ रहा है कि शादी के महज सात दिन के भीतर ऐसा क्या हुआ कि युवक ने 20 जुलाई की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 21 जुलाई की सुबह जब उसकी पत्नी और अन्य परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई। उसके शव के पास जहर की एक शीशी भी मिली है। परिजनों ने शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की और युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेज दिया। घटना के कारण के संबंध में मृतका की पत्नी मुकुदी का कहना है कि उसका किसी से कोई लड़ाई- झगड़ा या कोई अन्य बात नहीं हुआ था। फिर भी उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है। हालांकि युवक के परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
एक सप्ताह पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व ही शिवलाल की शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव की रहने वाली मुकुदी नाम की एक युवती के साथ की शादी हुई थी। फिलहाल वो अपने ससुराल में ही था। मृतक शिवलाल पुजहर मसलिया थाना क्षेत्र के चापड़खतापेड़ गांव का रहने वाला था। शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह रहा था। प्रेम विवाह के बाद उसने रविवार को ससुराल में ही जहर खा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजन युवक की मौत को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मोबाइल फोन से बातचीत के दौरान प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा
शिवलाल पुजहर और उसकी पत्नी आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं। मोबाइल फोन से बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग ऐसा परवान चढ़ा कि शिवलाल अपने गांव से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आ गया। सालबोना पहुंचने के दूसरे दिन ही उसने अपने समाज के रीति-रिवाज के मुताबिक मुकुदी के साथ शादी कर ली और ससुराल में ही रहने लगा।
शव के पास जहर की एक शीशी भी मिली
परिजनों यह समझ में नहीं आ रहा है कि शादी के महज सात दिन के भीतर ऐसा क्या हुआ कि युवक ने 20 जुलाई की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 21 जुलाई की सुबह जब उसकी पत्नी और अन्य परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई। उसके शव के पास जहर की एक शीशी भी मिली है। परिजनों ने शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की और युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेज दिया। घटना के कारण के संबंध में मृतका की पत्नी मुकुदी का कहना है कि उसका किसी से कोई लड़ाई- झगड़ा या कोई अन्य बात नहीं हुआ था। फिर भी उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है। हालांकि युवक के परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`