पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है। छपरा से RJD प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने NDA के नेताओं को खुली चुनौती दी है। वहीं खेसारी लाल यादव ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव के बयान पर पलटवार किया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि, 'वो मेरे बड़े भाई हैं... मेरे लिए उन्हें जवाब देना ज़रूरी नहीं है। बता दें, खेसारी लाल यादव को लेकर तेज प्रताप ने कहा था कि वो जीत जाएंगे तो कौन सी जॉब देंगे- नाचने वाली?
रवि किशन पर खेसारी लाल यादव ने साधा निशानावहीं बीजेपी सांसद रवि किशन पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'मैं एक गरीब का बेटा हूं। मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे... मैं गरीब पैदा हुआ था...वे (NDA नेता) अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं...मैं रोज़गार की बात कर रहा हूं। वे धर्म की बात कर रहे हैं... मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं, दूसरे लोगों से भी जयश्री राम बुलवा दूंगा...लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं... मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा।'
फिर में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा: खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म ज़रूरी है, लेकिन शिक्षा भी ज़रूरी है, अस्पताल भी ज़रूरी हैं। अगर NDA के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे। मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा।'
20 साल से तो नीतीश की सरकार: खेसारी लाल यादवखेसारी लाल ने 'जंगलराज' के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि आज जो बच्चे शिक्षा से दूर हैं, वे 20 साल के बच्चे हैं और 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है। उन्होंने अपनी चुनौती दोहराई कि अगर NDA के नेता कल ही फैक्ट्री और कॉलेज का शिलान्यास कर दें, तो वह तुरंत चुनाव छोड़ देंगे।
रवि किशन पर खेसारी लाल यादव ने साधा निशानावहीं बीजेपी सांसद रवि किशन पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'मैं एक गरीब का बेटा हूं। मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे... मैं गरीब पैदा हुआ था...वे (NDA नेता) अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं...मैं रोज़गार की बात कर रहा हूं। वे धर्म की बात कर रहे हैं... मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं, दूसरे लोगों से भी जयश्री राम बुलवा दूंगा...लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं... मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा।'
फिर में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा: खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म ज़रूरी है, लेकिन शिक्षा भी ज़रूरी है, अस्पताल भी ज़रूरी हैं। अगर NDA के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे। मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा।'
#WATCH पटना, बिहार: छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसरी लाल यादव ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव के बयान पर कहा, "वो मेरे बड़े भाई हैं... मेरे लिए उन्हें जवाब देना ज़रूरी नहीं है... मैं एक गरीब का बेटा हूं। मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे... मैं गरीब पैदा… pic.twitter.com/zkkMRsCn9G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
20 साल से तो नीतीश की सरकार: खेसारी लाल यादवखेसारी लाल ने 'जंगलराज' के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि आज जो बच्चे शिक्षा से दूर हैं, वे 20 साल के बच्चे हैं और 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है। उन्होंने अपनी चुनौती दोहराई कि अगर NDA के नेता कल ही फैक्ट्री और कॉलेज का शिलान्यास कर दें, तो वह तुरंत चुनाव छोड़ देंगे।
You may also like

सिवनीः कोतवाली पुलिस ने किया बरगी चोरी का खुलासा, दो आरोपित महिलाएं गिरफ्तार

गौरव और परंपरा का प्रतीक है केन्या और मध्य प्रदेश का रिश्ता : मुख्यमंत्री डॉ यादव

राहुल गांधी ने पचमढ़ी में पार्टी नेताओं को दी संगठन को मजबूत करने की नसीहत

पश्चिम बंगाल में चरमराई कानून व्यवस्था, ममता बनर्जी असफल मुख्यमंत्री: सुवेंदु अधिकारी

Delhi Airport Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर ताजा हालात क्या हैं? अधिकारियों ने दी अब गुड न्यूज




