अगली ख़बर
Newszop

यश की अगली फिल्म होगी साइंस-फिक्शन थ्रिलर? तमिल डायरेक्टर पीएस मिथ्रन संग चल रही बात, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

Send Push
KGF स्टार यश इस समय 'टॉक्सिक' की शूटिंग में बिजी हैं। वो कथित तौर पर तमिल मूवी प्रोड्यूसर पीएस मिथ्रन के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पीएस मिथ्रन ने एक्सपेरिमेंटल साइंस-फिक्शन थ्रिलर डेवलप किया है और यश इसे लीड करेंगे। खैर। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।



'123 तेलुगु' के अनुसार, साउथ स्टार यश पहले तमिल फिल्ममेकर पीएस मिथ्रन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे थे। मिथ्रन ने यश के लिए एक एक्सपेरिमेंटल साइंस-फिक्शन थ्रिलर लिखी है। और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यश 2026 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस प्रोजेक्ट के बाद वो प्रशांत नील के साथ 'केजीएफ चैप्टर 3' के लिए काम करेंगे।



यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' की तारीफ की



यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की तारीफ में X पर लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 कन्नड़ और भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क। ऋषभ शेट्टी आपका दृढ़ विश्वास, दृढ़ता और निस्वार्थ समर्पण हर फ्रेम में साफ दिख रहा है। राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में आपका विजन स्क्रीन पर वास्तव में एक शानदार अनुभव में बदल जाता है।'



यश की 'टॉक्सिक' फिल्म



यश ने सितंबर में अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के लिए मुंबई में 45 दिनों की शूटिंग की। अब लंदन में शूटिंग होगी। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का ऐलान 2023 में हुआ था और मई 2026 में रिलीज होने की उम्मीद थी। पर इसे देरी का सामना करना पड़ा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें