अहमदाबाद: गुजरात में मानसून की धमाकेदार बैटिंग से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर राज्य की गिर सफारी तक मौसम सुहावना हो गया है। राज्य में मौसम विभाग ने अभी अगले कुछ दिन अच्छी बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इस बीच जंगल के राजा शेर का एक शानदार वीडियो सामने आया है। इसमें शेर ने एक रिजॉर्ट में पहुंचकर बारिश का खूब मजा लिया। यह वीडियो जूनागढ़ जिले का है। जिले खूब पंसद किया जा रहा है।
धमाकेदार बारिश का लिया मजा
सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर जंगल में भारी बारिश का मजा लेते जंगल के राजा शेर का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो जंगल के बीच का नहीं बल्कि स्टेगविला नाम के रिजॉर्ट का है। जहां शेर जमकर बारिश का मजा लिया। वनकर्मियों के अनुसार के अनुसार वैसे शेर बारिश की मौसम में जंगल की झाड़ियों में रहना पसंद करते हैं, लेकिन इस वीडियो में शेर जंगल से बाहर एक टेकरी पर पहुंचकर स्टेगविला रिजॉर्ट में तेज बारिश का भी मजा लिया। गिर जंगल में बारिश की मौसम में घनी झाड़ियों में मच्छरों के बढ़ने से शेर को दिक्कत होती है। इसलिए वे कई बार परेशान होकर नजदीकी खेतों या फिर रिसॉर्ट-होटल की तरफ देखे जाते हैं। ऐसे ही यह शेर भी रिजॉर्ट में घूमते हुए आया और फिर धमाकेदार बारिश का मजा लेते हुए पेड़ की छांव में बैठ गया था। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
अभी बंद है गिर लॉयन सफारी
मानसून के मौसम में गिर लायन सफारी बंद रही हैं क्योंकि यह उनका मेटिंग सीजन होता है। इस दौरान जंगल के राजा मानसून के मौसम का लुत्फ उठाते हैं। वे झाड़ियों में छिपने की बजाय खुले में रिमझिम बारिश का आनंद लेते हैं। गुजरात में मानसून के दस्तक देने के बाद जुलाई की शुरुआत से गिर में हरियाली लौट आती है। इस मौसम मे शेर अपने प्राकृतिक अंदाज में दिखते हैं। कुछ दिन पहले एक और वीडियो सामने अया था। जिसे गांव के एक मालधारी ने कैप्चर किया। इसमें भी शेर बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे थे।
गुजरात है शेरों का बड़ा घर
गुजरात के गिर में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मार्च में गुजरात सरकार ने गणना के आंकड़े जारी किए थे। इसमें बताया था कि राज्य में शेरों की संख्या अब 891 हो गई है। शेरों की यह गणना राज्य के 11 जिलों में 35000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में की गई है। गुजरात के जूनागढ़, अमरेली जिलो मे फैले गिर फॉरेस्ट में शेरों के संरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए जोर दिया था। गुजरात पूरे देश में एशियाई शेरों का सबसे बड़ा घर बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दौरे में 'प्रोजेक्ट लायन' के तौर एक बड़ी राशि आवंटित की थी।
વરસાદને વધાવતા વનરાજ.. #Gir pic.twitter.com/HytnGEPYLY
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) July 4, 2025
धमाकेदार बारिश का लिया मजा
सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर जंगल में भारी बारिश का मजा लेते जंगल के राजा शेर का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो जंगल के बीच का नहीं बल्कि स्टेगविला नाम के रिजॉर्ट का है। जहां शेर जमकर बारिश का मजा लिया। वनकर्मियों के अनुसार के अनुसार वैसे शेर बारिश की मौसम में जंगल की झाड़ियों में रहना पसंद करते हैं, लेकिन इस वीडियो में शेर जंगल से बाहर एक टेकरी पर पहुंचकर स्टेगविला रिजॉर्ट में तेज बारिश का भी मजा लिया। गिर जंगल में बारिश की मौसम में घनी झाड़ियों में मच्छरों के बढ़ने से शेर को दिक्कत होती है। इसलिए वे कई बार परेशान होकर नजदीकी खेतों या फिर रिसॉर्ट-होटल की तरफ देखे जाते हैं। ऐसे ही यह शेर भी रिजॉर्ट में घूमते हुए आया और फिर धमाकेदार बारिश का मजा लेते हुए पेड़ की छांव में बैठ गया था। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
अभी बंद है गिर लॉयन सफारी
मानसून के मौसम में गिर लायन सफारी बंद रही हैं क्योंकि यह उनका मेटिंग सीजन होता है। इस दौरान जंगल के राजा मानसून के मौसम का लुत्फ उठाते हैं। वे झाड़ियों में छिपने की बजाय खुले में रिमझिम बारिश का आनंद लेते हैं। गुजरात में मानसून के दस्तक देने के बाद जुलाई की शुरुआत से गिर में हरियाली लौट आती है। इस मौसम मे शेर अपने प्राकृतिक अंदाज में दिखते हैं। कुछ दिन पहले एक और वीडियो सामने अया था। जिसे गांव के एक मालधारी ने कैप्चर किया। इसमें भी शेर बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे थे।
गुजरात है शेरों का बड़ा घर
गुजरात के गिर में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मार्च में गुजरात सरकार ने गणना के आंकड़े जारी किए थे। इसमें बताया था कि राज्य में शेरों की संख्या अब 891 हो गई है। शेरों की यह गणना राज्य के 11 जिलों में 35000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में की गई है। गुजरात के जूनागढ़, अमरेली जिलो मे फैले गिर फॉरेस्ट में शेरों के संरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए जोर दिया था। गुजरात पूरे देश में एशियाई शेरों का सबसे बड़ा घर बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दौरे में 'प्रोजेक्ट लायन' के तौर एक बड़ी राशि आवंटित की थी।
You may also like
हमारा सपना 'भगवा-ए-हिंद' होना चाहिए : धीरेंद्र शास्त्री
सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाले बाबू सस्पेंड, सीएम हेमंत बोले, 'यह सब बर्दाश्त नहीं…'
मध्य प्रदेश : दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
मुहर्रम के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त एकत्र
7 जुलाई को कूटा में वार्षिक मेला, व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप