नई दिल्ली: सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि का इस्तेमाल करने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने इन चीजों पर जीएसटी को बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है। अभी तक तंबाकू प्रोडक्ट पर 28 फीसदी जीएसटी लगा करता था। सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाले और अन्य तंबाकू उत्पाद सिन गुड्स की कैटेगरी में ही आते हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं लग्जरी कार, शुगर ड्रिंक्स, फास्ट फूड पर भी 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।
कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
You may also like
गुरु मां करिश्मा शेट्टी के सान्निध्य में सिंगर शिबानी कश्यप के घर भव्य शिव संग, हर घर महादेव का उद्घोष
'घाटी' की परफॉर्मेंस से सदमे में अनुष्का शेट्टी! एक्ट्रेस ने भावुक नोट लिखने के बाद सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
झूठे गौकशी केस में फंसाया गया वकील, बार एसोसिएशन ने दी आंदोलन की धमकी!
क्या है शाहरुख खान की जैकेट की खासियत जो एक्टर शान आर. ग्रोवर को देती है प्रेरणा?
Manipur Visit : अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा- मणिपुर में पहले जाते तो टल जाती कई परेशानियां