पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को एक लड़की से प्यार हो गया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने प्रेम का इजहार किया। अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। तेज प्रताप ने बताया कि वे दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे काफी समय से यह बात बताना चाहते थे, लेकिन अब हिम्मत करके बता रहे हैं। इस खबर से राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मच गई है। अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में तेज प्रतापतेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं।' तेज प्रताप ने आगे लिखा कि वो यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, पर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत करके फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात साझा करने का फैसला किया है। अनुष्का को लेकर सोशल मीडिया पर खोजबीनइस पोस्ट में तेज प्रताप का एक अलग रूप देखने को मिला। वे एक ऐसे इंसान के तौर पर दिखे जो प्यार में है और अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाना नहीं चाहता। उन्होंने ये भी लिखा, 'आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे।' अनुष्का यादव के बारे में तेज प्रताप ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अनुष्का किसी राजनीतिक परिवार से नहीं हैं। वे तेज प्रताप की निजी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं।
2018 में ऐश्वर्या से हुई थी तेज प्रताप की शादीतेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रही है। 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक तक पहुंच गई। ऐसे में तेज प्रताप का अनुष्का के साथ रिश्ते का खुलासा उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आया है। तेज प्रताप यादव बिहार के एक बड़े राजनीतिक परिवार से हैं। उनकी माता राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। तेज प्रताप खुद भी राजनीति में सक्रिय हैं और RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के विधायक हैं। ऐसे में उनका निजी जीवन हमेशा लोगों की नजरों में रहता है।
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन