उल्हासनगर: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यवसायी पवन पाहुजा ने पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान पवन पाहुजा (51), पत्नी नेहा पाहुजा (48) और बेटी नेहा पाहुजा (16) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार सुबह उल्हासनगर के बेवस चौक क्षेत्र में स्थित हर्षा कॉटेज बिल्डिंग की है। सुबह जब पवन के भाई उनके घर गए, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तो तीनों के शव पड़े हुए थे।पुलिस के अनुसार, पाहुजा उल्हासनगर के सोनारा गली इलाके में जूलरी शॉप चलाते थे। उन्होंने पहले पत्नी और बेटी का गला घोंटा और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। उनकी बेटी ने हाल में 10वीं की परीक्षा पास की थी। सोनारा गली के व्यवसायी अनिल कटेजा ने बताया कि पवन व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में थे। इसके अलावा छह महीने पहले ही उनके बेटे का बीमारी से निधन हो गया था, जिसकी वजह से परेशान थे। आत्महत्या करने से पहने बनाया वीडियोपाहुजा के चचेरे भाई ने बताया कि पवन ने आत्महत्या करने से पहले एक विडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और बेटी के साथ जीवन समाप्त करने की जानकारी दी। उल्हासनगर डिवीजन के डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि पाहुजा का भाई भी उसकी बिल्डिंग में रहता है। सुबह दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। पाहुजा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस घटनाक्रम की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। पड़ोसियों ने क्या कहामीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़ितों के पड़ोसियों और मित्रों ने बताया कि पाहुजा अक्सर उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा करता था और अपनी जान देने की बात करता था। अधिकारी ने कहा कि पाहुजा के एक मित्र के अनुसार, उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपने इस कदम का कारण और उसे धोखा देने तथा परेशान करने वाले लोगों का जिक्र किया है। पुलिस ने रिकॉर्ड किए गए संदेश को जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
You may also like
Delhi Capitals को लगा सबसे बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुए Mitchell Starc
'हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं?' PAK आर्मी चीफ जनरल मुनीर पर भड़के जावेद अख्तर
पाइनेपल खाने के 7 बड़े फायदे नहीं जानते होंगे आप
बिहार में प्रयोगशाला सहायक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
Market Downfall : भारतीय शेयर बाजार पर वैश्विक दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी