Next Story
Newszop

वैशाख महीने में इस एक काम को करने से रूठ जाते हैं लक्ष्मी-नारायण, भोगना पड़ता है घोर नरक

Send Push
Vaishakh Mas mein kya na karein : वैशाख मास को स्कंदपुराण में भगवान विष्णु का प्रिय मास बताया गया है। वैशाख मास को कार्तिक और माघ मास से भी श्रेष्ठ दर्जा दिया गया है। नारदजी ने वैशाख मास का महात्म्य इस प्रकार बताया है कि जिस तरह जीवन के समान दूसरा लाभ नहीं है, उपवास की तुलना में दूसरा तप नहीं है, दान से बढ़कर कोई सुख नहीं है और दया के समान कोई धर्म नहीं है, उसी तरह वैशाख के समान कोई दूसरा पवित्र महीना नहीं है। ऐसे में वैशाख के महीने में पवित्रता, पूजा आदि का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस महीने भूलकर भी स्नान त्याग नहीं करना चाहिए। साथ ही कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना व्यक्ति को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है और उसे जीते जी नरक भोगना पड़ता है।
​वैशाख में व्रत नहीं करने वाले को मिलती है पशु योनि image

स्कंदपुराण में नारदजी, राजा अम्बरीष को वैशाख मास की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हैं। वह कहते हैं कि जिस तरह नेत्रों के समान ज्योति नहीं है, भोजन के समान तृप्ति नहीं है, आरोग्य के समान आनन्द नहीं है, केशव के समान रक्षक नहीं है, उसी तरह वैशाख के सामना दूसरा महीना नहीं है। शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु को वैशाख मास सर्वदा प्रिय है। इस महीने के लिए नारदजी बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति वैशाख महीने में व्रत नहीं करता है तो वह सभी धर्मों से बहिष्कृत हो जाता है और उसे जल्द ही पशुयोनि की प्राप्ति होती है। यही नहीं मृत्युलोक में पैदा होने वाले जिन मनुष्यों का जीवन वैशाख मास में बिना व्रत के बीतता है, उनका जीवन व्यर्थ चला जाता है।


​वैशाख में ब्राह्मण को भोजन देने से मना नहीं करना चाहिए image

नारदजी बताते हैं कि जो मनुष्य वैशाख महीने में रास्ते में थके हुए ब्राह्मण को भोजन नहीं देता है, उसे इस संसार में पिशाच होकर अपने ही मांस को खाता है। वैशाख महीने में तीर्थों के अधिष्ठाता देवता बाहर आते हैं और भगवान विष्णु की आज्ञा अनुसार मनुष्यों का हित करने के लिए ठहरते हैं, लेकिन इस समय तक स्नान करने के लिए जो मनुष्य बाहर नहीं आते हैं उनको ये देवता श्राप देकर चले जाते हैं।


​ये दान नहीं करने वाले के लिए बंद होते हैं स्वर्ग के दरवाजे image

राजा अम्बरीष को नारदजी बताते हैं कि जो मनुष्य वैशाख मास में ब्राह्मण के विश्राम के लिए मंडप, पानी पीने के लिए प्याऊ, मार्ग में बगीचा, तालाब, कुआं, केतकी और मालती के फूल का दान, नारियल का दान, फल दान में से कुछ भी नहीं करता है, उसे स्वर्ग नहीं मिलता है। वैशाख महीने में दिन में सोने, कांसे के पात्र में भोजन करने, मीट-मांस, शराब आदि के सेवन करने की मनाही है।


​नियमित स्नान नहीं करने वाला अगले जन्म में बनता है पशु image

नारदजी बताते हैं कि वैशाख महीने में जो व्यक्ति नियमित स्नान नहीं करता है तो उसे अगले जन्म में पशु योनि में जाना पड़ता है, ऐसा पुराण कहता है। पुराण में कहा गया है कि वैशाख के महीने में पवित्र नदियों, तीर्थ स्थलों पर स्नान करना चाहिए, घर पर स्नान करने से बचना चाहिए। लेकिन विद्वान वर्तमान में मानव की मजबूरियों को समझते हुए सलाह देते हैं कि वैशाख महीने में पवित्र नदियों के जल को घर लाकर रोजाना नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है।


​लालच की वजह से दान नहीं करने वाला रहता है दुखी image

नारदजी बताते हैं कि जो व्यक्ति वैशाख के महीने को बिना स्नान और दान के बिताता है तो वह अवश्य ही पिशाच होकर अधोगति को प्राप्त होता है। जो व्यक्ति वैशाख महीने में लालच की वजह से अन्न और जल का दान नहीं देता है तो उसके दुख और पाप कभी खत्म नहीं होते हैं। वैशाख के महीने में दान नहीं देने वाला दरिद्र हो जाता है। दरिद्र होने की वजह से पाप होता है और पाप करने से वह हर हाल में नरक में जाता है। इस वजह से सुख की इच्छा करने वाले लोगों को हमेशा दान करना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now