प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, टीवी की दुनिया में सबसे चहेते कपल रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों जब यह खबरें आईं कि इनकी शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो कई दिलों को झटका लगा। इसकी शुरुआत तब हुई, जब अपने ही एक व्लॉग में युविका और प्रिंस एक-दूसरे से दूर-दूर नजर आए। यही नहीं, युविका ने पॉडकास्ट पर यह भी खुलासा किया कि 'एक गलतफहमी' उनके 'रिश्ते में तनाव' की वजह बनी। इसके तुरंत बाद, प्रिंस ने भी युविका का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए उन्हें 'झूठा' बताया। हालांकि, इससे पहले कि हालात और बिगड़ते, दोनों ने आपसी मतभेद सुलझा लिए। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के व्लॉग में युविका चौधरी ने बताया कि उनके और प्रिंस के रिश्ते को किसी की 'बुरी नजर' लगी थी।
युविका ने प्रिंस से अलग होने और तलाक की सभी अफवाहों को खारिज किया है। सुनीता आहूजा के नए व्लॉग में, युविका उनके साथ मंदिर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। फिर दोनों साथ बैठे हुए इस बात पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे 'बुरी नजर' कई चीजों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
सुनीता आहूजा बोलीं- परिवार वाले ही दूसरों को खुश नहीं देख सकतेव्लॉग में सुनीता कहती हैं, 'मुझे पता चल जाता है कि मुझ पर, मेरे बच्चों पर या मेरे परिवार पर किसकी बुरी नजर है या कौन काला जादू करता है। मुझे यह आभास हमेशा होता है। परिवार के अंदर और बाहर भी कुछ लोग होते हैं जिनकी बुरी नजर होती है। आज गोविंदा और मैं इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कपल हैं। हर कोई इसके बारे में जानता है। हमने साथ में बहुत काम किया है और अक्सर ये परिवार वाले ही होते हैं जिसकी बुरी नजर होती है। मैं हमेशा अपने परिवार वालों को दोष देती हूं, क्योंकि वे दूसरों को खुश नहीं देख सकते।'
युविका ने माना 'बुरी नजर' के कारण खराब हुआ रिश्तासुनीता आगे बताती हैं कि उन्होंने कुछ समय पहले युविका की शादी में भी तनाव के बारे में सुना था। वह एक्ट्रेस से पूछती हैं कि क्या हुआ था? इस पर युविका ने कहा, 'यह बुरी नजर ही थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं, तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।'
युविका चौधरी बोलीं- मैंने सब भगवान पर छोड़ दियायुविका चौधरी आगे बताती हैं कि वह इस मुश्किल दौर से कैसे निपटीं, उनहोंने कहा, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।' इस पर सुनीता ने भी सहमति जताते हुए कहा, 'यह सब एक दौर है। जो होना तय है उसे कोई नहीं रोक सकता। जो कोई भी घर तोड़ने की कोशिश करेगा, भगवान उसे सजा देगा और हम यह देखेंगे।'
'बिग बॉस 9' में हुआ प्यार, 2018 में प्रिंस-युविका की हुई शादीप्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों का प्यार 'बिग बॉस 9' में परवान चढ़ा था। शो खत्म होने के बाद करीब तीन साल तक डेटिंग के बाद, दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। इस जोड़े की एक बेटी है एकलीन, जो शादी के करीब छह साल बाद अक्टूबर 2024 में पैदा हुई।
युविका ने प्रिंस से अलग होने और तलाक की सभी अफवाहों को खारिज किया है। सुनीता आहूजा के नए व्लॉग में, युविका उनके साथ मंदिर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। फिर दोनों साथ बैठे हुए इस बात पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे 'बुरी नजर' कई चीजों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
सुनीता आहूजा बोलीं- परिवार वाले ही दूसरों को खुश नहीं देख सकतेव्लॉग में सुनीता कहती हैं, 'मुझे पता चल जाता है कि मुझ पर, मेरे बच्चों पर या मेरे परिवार पर किसकी बुरी नजर है या कौन काला जादू करता है। मुझे यह आभास हमेशा होता है। परिवार के अंदर और बाहर भी कुछ लोग होते हैं जिनकी बुरी नजर होती है। आज गोविंदा और मैं इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कपल हैं। हर कोई इसके बारे में जानता है। हमने साथ में बहुत काम किया है और अक्सर ये परिवार वाले ही होते हैं जिसकी बुरी नजर होती है। मैं हमेशा अपने परिवार वालों को दोष देती हूं, क्योंकि वे दूसरों को खुश नहीं देख सकते।'
युविका ने माना 'बुरी नजर' के कारण खराब हुआ रिश्तासुनीता आगे बताती हैं कि उन्होंने कुछ समय पहले युविका की शादी में भी तनाव के बारे में सुना था। वह एक्ट्रेस से पूछती हैं कि क्या हुआ था? इस पर युविका ने कहा, 'यह बुरी नजर ही थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं, तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।'
युविका चौधरी बोलीं- मैंने सब भगवान पर छोड़ दियायुविका चौधरी आगे बताती हैं कि वह इस मुश्किल दौर से कैसे निपटीं, उनहोंने कहा, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।' इस पर सुनीता ने भी सहमति जताते हुए कहा, 'यह सब एक दौर है। जो होना तय है उसे कोई नहीं रोक सकता। जो कोई भी घर तोड़ने की कोशिश करेगा, भगवान उसे सजा देगा और हम यह देखेंगे।'
'बिग बॉस 9' में हुआ प्यार, 2018 में प्रिंस-युविका की हुई शादीप्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों का प्यार 'बिग बॉस 9' में परवान चढ़ा था। शो खत्म होने के बाद करीब तीन साल तक डेटिंग के बाद, दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। इस जोड़े की एक बेटी है एकलीन, जो शादी के करीब छह साल बाद अक्टूबर 2024 में पैदा हुई।
You may also like

लालू को छूना मत.. फिर 'गुरु' ने गिरा दी केंद्र की सरकार! चारा घोटाले की जांच करने वाले अफसर के खुलासे से खलबली, जानें

Hyundai i20 को 1 लाख रुपये में फाइनैंस कराने पर कितनी बनेगी किस्त? समझें पूरा कैलकुलेशन

क्या रेंट एग्रीमेंट से आधार कार्ड का पता बदल सकता है? नए नियमों का खुलासा!

'लर्निंग बाय डूइंग' को नई उड़ान दे रही योगी सरकार, 3288 विज्ञान-गणित शिक्षक बनेंगे कौशल शिक्षक

महापर्व छठ को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, 22 जिलों में सुरक्षा कड़ी




