इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने प्रेमी की बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने की है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि युवती युवक को बार-बार पीटते हुए उस पर बेवफाई का आरोप लगा रही है।युवती का कहना था कि युवक का अफेयर उसी के साथ चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह किसी दूसरी लड़की को होटल में पार्टी के लिए ले गया था। इसी बात से नाराज होकर युवती ने सड़क पर सबके सामने उसे चप्पलों से पीटा। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उसने युवक को जबरन माफी मंगवाई और उसके कपड़े उतरवाकर अपने साथ ले जाने लगी। युवक शराब के नशे में था। हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोग हैरानघटना के दौरान वहां मौजूद लोग काफी देर तक मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो बाद में इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। जब युवती ने देखा कि लोग वीडियो बना रहे हैं, तो वह उन पर भड़क उठी और मोबाइल बंद करने के लिए चिल्लाने लगी। इसके बावजूद कई लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीच बचाव कर अलग कियाप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती खुद को युवक की पत्नी बता रही थी। वह कह रही थी कि उसे धोखा दिया गया है। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया। युवती को वहां से हटाया गया और युवक को कपड़े पहनाकर घर भेजा गया।फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लसूड़िया थाना पुलिस का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, लेकिन किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिलने के कारण फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
You may also like
कौन है वैभव तनेजा? कमाई के मामले में Tesla के इस भारतीय सीएफओ ने सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को पीछे छोड़ा
Entertainment News- बॉलीवुड सितारें जिनके पास हैं दुबई में आलीशान बंगलें, जानिए पूरी डिटेल्स
इसराइली हमलों के बीच दक्षिणी ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन
बड़ी खबर LIVE: सड़कें जाम-बत्ती गुल, पेड़-खंभे गिरे, दिल्ली-UP समेत देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश, कई मौतें
Lucky Zodiac Signs: 22 मई से इन 5 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, करियर और धन के क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सफलता