पुणे : पुणे पुलिस ने एक 57 वर्षीय व्यक्ति को कई सालों से फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रमोद राजाराम गुंडू के रूप में हुई है, जो बिबवेवाड़ी का रहने वाला है। पुणे नगर निगम की एक मेडिकल ऑफिसर डॉ. वसुंधरा पाटिल ने 2 मई, 2025 को खड़क पुलिस स्टेशन में इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज कराई थी।
सितंबर 2024 में पीएमसी को मिली थी शिकायत
एफआईआर के मुताबिक, सितंबर 2024 में पीएमसी के स्वास्थ्य विभाग को प्रमोद राजाराम गुंडू के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद पीएमसी की ‘बोगस डॉक्टर सर्च कमेटी’ के आदेश पर शिकायतकर्ता डॉ. वसुंधरा पाटिल ने प्रमोद गुंडू के खिलाफ जांच शुरु की। उन्होंने भवनी पेठ के कासेवाड़ी झुग्गी बस्ती में स्थित उनके ‘पद्मा पॉली क्लिनिक’ का दौरा कर उनके दस्तावेजों की जांच की। डॉ. पाटिल ने बताया कि जांच में पाया गया कि प्रमोद गुंडू किसी भी मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड नहीं था और फिर भी लोगों का इलाज कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी पीएमसी के कानूनी विभाग को दी गई थी।
आरोपी के पास कोई अधिकृत डिग्री नहीं
एफआईआर में यह भी बताया गया है कि कानूनी विभाग ने अपनी राय दी कि प्रमोद राजाराम गुंडू के पास कोई अधिकृत डिग्री नहीं है। इस वजह से महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट 1961 की धारा 33 (2) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसके बाद डॉ. पाटिल ने खड़क पुलिस स्टेशन में प्रमोद गुंडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्रमोद गुंडू की अग्रिम जमानत याचिका पुणे की कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट दोनों ने खारिज कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की।
सालों से लोगों को मेडिकल इलाज दे रहा था आरोपी
6 नवंबर को पुलिस सब-इंस्पेक्टर जयसिंह दाधे के नेतृत्व वाली एक टीम ने प्रमोद गुंडू को गिरफ्तार किया। पुलिस सब-इंस्पेक्टर जयसिंह दाधे ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी प्रमोद गुंडू को आगे की जांच के लिए 10 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी सिर्फ दसवीं पास है, लेकिन वह अवैध रूप से लोगों को मेडिकल इलाज दे रहा था।
You may also like

लाल किले के पास हुए विस्फोट से इंटेलिजेंस पर उठे सवाल, दिल्ली में कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका?

National Education Day 2025: कैसे अबुल कलाम के सपनों ने बदल दी पढ़ाई की दुनिया? जानिए इस खास दिन की कहानी

गोवा को 'मोस्ट एक्सेसिबल स्टेट' का सम्मान, आईएफएफआई 2025 से लगेगा चार चांद

6 माह में 76% बढ़ गया यह फाइनेंशियल स्टॉक, एफआईआई ने पहले ही खरीद लिए 15 करोड़ शेयर, चार्ट पर स्टॉक और मज़बूत हुआ

पाकिस्तान एयरलाइंस इंजीनियरों का विरोध, उड़ानें प्रभावित




