Next Story
Newszop

मां की टूटी उंगली पर मिनी स्कर्ट पहनी हमशक्ल बेटी के चर्चे, स्टाइल नहीं संस्कारों से बाजी मार गईं महिमा की लाडली

Send Push
महिमा चौधरी का नाम बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। अब भले ही वह फिल्मी पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन बॉलीवुड इवेंट्स में उनके स्टाइल का जलवा अक्सर ही देखने को मिल जाता है। लेकिन, अब एक्ट्रेस से ज्यादा उनकी 18 साल की बेटी अर्याना स्पॉटलाइट में रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी मां के साथ इवेंट्स या फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं। जहां उन्हें देखते ही लोग यंग महिमा कह बैठते हैं।

अर्याना हूबहू अपनी मां की कॉपी लगती हैं और उनकी क्यूटनेस पर तो सब दिल हार जाते हैं। वहीं, हाल ही में वह अपनी मां के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली LLB 3 की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं और छोटी- सी स्कर्ट में स्टाइल दिखाने की बजाए अपने संस्कारों से बाजी मार गईं। महिमा की लाडली का लोगों की भीड़ की परवाह किए बगैर अपने से बड़ों के पैर छुने वाला अंदाज लोगों को इंप्रेस कर गया। (फोटो साभार: योगेन शाह)
वाइट पैंट्स और प्रिंटेड टॉप में दिखीं महिमा image

दरअसल, महिमा अपनी बेटी और बेटे के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 3 की स्क्रीनिंग पर गईं। जहां उनके स्टाइल से ज्यादा चर्चे तो बेटी के हुए, जो छोटी- सी स्कर्ट पहनकर आईं। लेकिन, पहले महिमा के लुक की बात करते हैं, जो ब्लू कलर का टॉप पहने दिखीं। जिस पर वाइट फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन बना है। जिसे वाइट पैंट्स के साथ पेयर करके उन्होंने अपनी शर्ट को एक साइड से टकइन कर लिया। जिससे इसे स्टाइलिश टच मिला।


सादगी से किया लुक पूरा image

सादगी पसंद करने वाला महिमा ने अपने लुक को एकदम बेसिक तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने बस इयररिंग्स पहने, तो हाथ में वॉच डाली। लेकिन, उनकी बीच की उंगली में फ्रेक्चर दिखा। जिसको लेकर उन्होंने पैप्स के साथ बातचीत में बताया कि घर का दरवाजा तेज हवा के कारण उनके हाथ पर बंद हो गया और उंगली टूटने के साथ ही उनका नेल भी निकल गया। वह सीधे हॉस्पिटल से ही इवेंट के लिए आईं।


क्यूनेस से भरपूर है अर्याना का स्टाइल image

अर्याना जब भी किसी इवेंट में स्पॉट होती हैं, तो उनके स्टाइल में हमेशा ही क्यूटनेस का एलिमेंट हाई रहता है। जिससे वह सबका दिल जीत लेती हैं। यहां वह ग्रे कलर की प्लीट्स वाली मिनी स्कर्ट पहनकर आईं और उसे ब्लैक कलर के क्रोशिए से बना फुल स्लीव्स टॉप के साथ पेयर किया। जिस पर डांस करता हुआ टेडी बना है। जिसमें अर्याना का स्टाइल ग्लैमरस के साथ ही क्लासी और एलिगेंट लगा।


शूज बने हाइलाइट image

मां की तरह ही अर्याना भी स्टाइलिंग के मामले में कुछ एक्स्ट्रा नहीं करतीं। जूलरी के नाम पर वह बस हाथ में ब्रेसलेट पहने दिखीं, तो वाइट कलर से शूज वियर किए। लेकिन, उसके वाइट रिबन वाले लेस को पैर पर लपेटकर बो वाला स्टाइल इसे हटके और क्यूट लुक दे गया। जिसने उनके पूरे अटायर को ही स्टनिंग बना दिया। वहीं, बेंग्स के साथ बालों खुलो रख अर्याना का स्टनिंग अंदाज छा गया।


देखिए महिमा की बेटी का दिल छू लेने वाला अंदाज​


भतीजे पर भी तो डालिए नजर image

मां- बेटी की बात हो गई, लेकिन अब जरा उनके साथ आए एक्ट्रेस की बहन आकांक्षा के बेटे रियान पर भी नजर डाल लीजिए। जिसका स्टाइल भी यहां कूल लगा। अपने बहन और मौसी के लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए वह बेज ट्राउजर और ब्लैक सिंपल शर्ट स्टाइल जैकेट पहने दिखे। जिसके साथ वाइट और ब्लू शूज में उनका अंदाज डैशिंग है।


लोगों ने बताया बेटी को महिमा जैसे सेम टू सेम image

महिमा की बेटी का स्टाइल लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने अर्याना की खूब तारीफ की। एक ने लिखा, 'ये बिल्कुल अपनी मां की तरह लगती हैं। महिला चौधरी के जवानी के दिन जी रही है', तो दूसरे ने लिखा, 'एकदम महिमा'। इसी तरह सबके सामने उनका पैर छुना भी लोगों को पसंद आया और कमेंट किया, 'संस्कार उम्र से बड़े हैं'। इसके अलावा कोई क्यूट, तो कोई उन्हें सेलिना गोमेज कह रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now