अर्याना हूबहू अपनी मां की कॉपी लगती हैं और उनकी क्यूटनेस पर तो सब दिल हार जाते हैं। वहीं, हाल ही में वह अपनी मां के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली LLB 3 की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं और छोटी- सी स्कर्ट में स्टाइल दिखाने की बजाए अपने संस्कारों से बाजी मार गईं। महिमा की लाडली का लोगों की भीड़ की परवाह किए बगैर अपने से बड़ों के पैर छुने वाला अंदाज लोगों को इंप्रेस कर गया। (फोटो साभार: योगेन शाह)
वाइट पैंट्स और प्रिंटेड टॉप में दिखीं महिमा

दरअसल, महिमा अपनी बेटी और बेटे के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 3 की स्क्रीनिंग पर गईं। जहां उनके स्टाइल से ज्यादा चर्चे तो बेटी के हुए, जो छोटी- सी स्कर्ट पहनकर आईं। लेकिन, पहले महिमा के लुक की बात करते हैं, जो ब्लू कलर का टॉप पहने दिखीं। जिस पर वाइट फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन बना है। जिसे वाइट पैंट्स के साथ पेयर करके उन्होंने अपनी शर्ट को एक साइड से टकइन कर लिया। जिससे इसे स्टाइलिश टच मिला।
सादगी से किया लुक पूरा
सादगी पसंद करने वाला महिमा ने अपने लुक को एकदम बेसिक तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने बस इयररिंग्स पहने, तो हाथ में वॉच डाली। लेकिन, उनकी बीच की उंगली में फ्रेक्चर दिखा। जिसको लेकर उन्होंने पैप्स के साथ बातचीत में बताया कि घर का दरवाजा तेज हवा के कारण उनके हाथ पर बंद हो गया और उंगली टूटने के साथ ही उनका नेल भी निकल गया। वह सीधे हॉस्पिटल से ही इवेंट के लिए आईं।
क्यूनेस से भरपूर है अर्याना का स्टाइल
अर्याना जब भी किसी इवेंट में स्पॉट होती हैं, तो उनके स्टाइल में हमेशा ही क्यूटनेस का एलिमेंट हाई रहता है। जिससे वह सबका दिल जीत लेती हैं। यहां वह ग्रे कलर की प्लीट्स वाली मिनी स्कर्ट पहनकर आईं और उसे ब्लैक कलर के क्रोशिए से बना फुल स्लीव्स टॉप के साथ पेयर किया। जिस पर डांस करता हुआ टेडी बना है। जिसमें अर्याना का स्टाइल ग्लैमरस के साथ ही क्लासी और एलिगेंट लगा।
शूज बने हाइलाइट
मां की तरह ही अर्याना भी स्टाइलिंग के मामले में कुछ एक्स्ट्रा नहीं करतीं। जूलरी के नाम पर वह बस हाथ में ब्रेसलेट पहने दिखीं, तो वाइट कलर से शूज वियर किए। लेकिन, उसके वाइट रिबन वाले लेस को पैर पर लपेटकर बो वाला स्टाइल इसे हटके और क्यूट लुक दे गया। जिसने उनके पूरे अटायर को ही स्टनिंग बना दिया। वहीं, बेंग्स के साथ बालों खुलो रख अर्याना का स्टनिंग अंदाज छा गया।
देखिए महिमा की बेटी का दिल छू लेने वाला अंदाज
भतीजे पर भी तो डालिए नजर

मां- बेटी की बात हो गई, लेकिन अब जरा उनके साथ आए एक्ट्रेस की बहन आकांक्षा के बेटे रियान पर भी नजर डाल लीजिए। जिसका स्टाइल भी यहां कूल लगा। अपने बहन और मौसी के लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए वह बेज ट्राउजर और ब्लैक सिंपल शर्ट स्टाइल जैकेट पहने दिखे। जिसके साथ वाइट और ब्लू शूज में उनका अंदाज डैशिंग है।
लोगों ने बताया बेटी को महिमा जैसे सेम टू सेम
महिमा की बेटी का स्टाइल लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने अर्याना की खूब तारीफ की। एक ने लिखा, 'ये बिल्कुल अपनी मां की तरह लगती हैं। महिला चौधरी के जवानी के दिन जी रही है', तो दूसरे ने लिखा, 'एकदम महिमा'। इसी तरह सबके सामने उनका पैर छुना भी लोगों को पसंद आया और कमेंट किया, 'संस्कार उम्र से बड़े हैं'। इसके अलावा कोई क्यूट, तो कोई उन्हें सेलिना गोमेज कह रहा है।
You may also like
राहुल गांधी की अर्बन नक्सल मानसिकता इस देश में नहीं चलेगी : विश्वास सारंग
लोहरदगा में मेले से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
आर्यन मान बने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रेसिडेंट, बहादुरगढ़ में भी खुशी की लहर
पापुआ न्यू गिनी की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल हुए चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत
'जेन-जी' वाला बयान : राहुल गांधी के बचाव में आई उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी