Next Story
Newszop

भारत बातचीत को लेकर 'अड़ियल'... ट्रंप के टैरिफ बम के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान

Send Push
वॉशिगटन: भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत के पहले अमेरिका दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ बातचीत में थोड़ा "थोड़ा अड़ियल" रहा है। उनका यह बयान तब आया है, जब अगले ही हफ्ते भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत करने वाले हैं। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है, जो कि एशिया में सबसे अधिक है। ऐसे में अमेरिकी वित्त मंत्री के इस बयान को दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।



अमेरिकी वित्त मंत्री ने क्या कहा

स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के "कुडलो" से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन अक्टूबर के अंत तक अपनी व्यापार वार्ता पूरी कर लेगा। उन्होंने कहा, "यह उम्मीद जगाने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं, हम सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमत हो चुके होंगे।"



ट्रंप के टैरिफ का असर नहीं: S&P

ट्रंप के निर्यात को लेकर लगाए गए नए अमेरिकी टैरिफ भारत की आर्थिक वृद्धि को प्रभावित नहीं करेंगे और न ही देश की पॉजिटिव सॉवरेन रेटिंग आउटलुक पर इसका कोई असर होगा। यह जानकारी बुधावर को एसएंपी ग्लोबल रेटिंग्स की ओर से दी गई। पिछले साल मई में, एसएंडपी ने मजबूत और स्थिर आर्थिक विकास का हवाला देते हुए भारत की सॉवरेन रेटिंग 'बीबीबी-' को बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया था।



ट्रंप ने लगाया है 50% का टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने 6 अगस्त को सभी भारतीय आयातों पर मौजूदा 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इससे 27 अगस्त से कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाएगा। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद के जवाब में उठाया गया है।



Loving Newspoint? Download the app now