वैसे तो लारा अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन जब भी वह सायरा की फोटोज शेयर करती हैं, तो लोग उनकी लाडली की तारीफ करते नहीं थकते। अब कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक्ट्रेस स्टाइलिश लुक अपना पति की आंखों में आंखें डालकर पोज देती दिखीं, लेकिन महफिल बेटी चुरा ले गई। सादे- से कपड़ों में ही सायरा इतनी गजब की दिखी कि उन्हें देख लगा कि वह अपनी मम्मी की ही कॉपी हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @larabhupathi)
वेकेशन के दौरान बेटी पर ही टिकीं नजरें
दरअसल, लारा ने इंस्टाग्राम पर अपना जुलाई फोटो डंप शेयर किया। जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेती नजर आ रही हैं। सभी ने इस आउटिंग के लिए कैजुअल और कंफी लुक अपनाया, तो लारा ड्रेस में दिखीं। लेकिन, यहां सबकी नजरें उनकी बेटी के अंदाज पर ही टिकी रही, जिसमें अपनी मां की झलक दिखी।
पहले लारा पर दीजिए ध्यान
लारा के लुक की बात करते हैं, जो यहां क्लासिक ब्लैक ड्रेस पहने नजर आईं। गोल डीप नेकलाइन वाली उनकी ड्रेस पर कोई डिफरेंट कलर या पैटर्न नहीं है, तो अपर पोर्शन को बॉडी फिटेड रखते हुए स्कर्ट में फ्लेयर्स ऐड की। जिसका प्लीटेड डिजाइन और फ्लो शानदार लगा। जिसे हसीना ने ब्लैक जैकेट के साथ पेयर करके अपनी आउटफिट को फाइनल टच दिया। जिसमें लारा का स्टाइल कमाल का लगा, लेकिन बेटी के आगे वह कम पड़ गईं।
इस तरह किया स्टाइल
अपने इस ऑल ब्लैक लुक को लारा ने एकदम बेसिक और सिंपल जूलरी के साथ स्टाइल किया। जिससे यहां कुछ भी ओवर नहीं लगा। उन्होंने पर्ल वाले ईयररिंग्स पहने, तो वाइट और पिंक स्पोर्ट शूज वियर किए। वहीं, जिगजैग लाइन्स वाला बेज कलर का शोल्डर बैग भी ब्लैक एंड वाइट थीम को मैच कर गया। जिसे काला स्टाइलिश चश्मा लगाकर लारा ने फाइनल टच दिया।
जींस में दिखा सायरा का टशन
वहीं, अब सायरा की बात करें तो उन्होंने जींस- टॉप वाला एकदम बेसिक लुक अपनाया। जहां उनकी ब्लू बूटकट जींस के साथ ब्लैक जैकेट का कॉम्बो बढ़िया लगा, तो साथ में उन्होंने पर्पल टॉप भी पहना, जो जैकेट की वजह से कम ही नजर आ रहा है। ऐसे में सायरा का सादा- सिंपल सा स्टाइल भी गजब का लगा। तभी तो वह अपनी मां से भी लाइमलाइट चुरा ले गईं।
स्टाइलिंग में नहीं किया कुछ एक्स्ट्रा

अपने इस बेसिक येट स्टाइलिश लुक को सायरा ने स्टाइल भी सादे तरीके से ही किया। यहां उनके वाइट और बेज शूज, ब्लैक स्लिंग बैग और छोटे- से इयररिंग्स ने लुक को कॉम्प्लिमेंट किया। वहीं, खुले बालों के साथ प्यारी- सी मुस्कान लिए वह जींस- टॉप में अपना स्टाइलिश अवतार दिखाकर दिल जीत गईं।
कुछ ऐसा है महेशा का लुक
आखिर में महेश की बात करें तो वह भी कुछ कम नहीं लगे। उन्होंने ब्लैक डेनिम के साथ ब्लू हुडी पहनी और सिर पर टोपी लगा ली। वहीं, बेज शूज और चश्मे के साथ उनका अंदाज कूल वाइब्स दे गया। जिससे उनका अंदाज बीवी और बेटी के साथ कमाल का लगा।
You may also like
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में ननों की ग़िरफ़्तारी से केरल बीजेपी क्यों है परेशान
Trump Tariff Policy: एक झटके में फेर दिया पानी... ट्रंप के मिस कैलकुलेशन की अमेरिका चुकाएगा कीमत, भारत से ठायं-ठायं क्यों भारी?
बिना हेलमेट दे दिया पेट्रोल, तो हो गई बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर पंप सील
64 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, कम आएगा बिजली का बिल, विद्युत कंपनी ने यहां दी छूट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अमृत रजत महोत्सव का आमंत्रण दिया