लंदन: नाइट वॉचमैन आकाशदीप (94 गेंदों पर 66 रन) ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए करियर का पहला अर्धशतक जड़ने के साथ यशस्वी जायसवाल (106 गेंदों पर नाबाद 85 रन) के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की। इससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए थे। भारत ने इस तरह से 166 रन की बढ़त कायम कर ली थी । लंच के लिए खेल रोके जाते समय जायसवाल के साथ कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, जब खेल रुका और दोनों टीम के खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत हुई।
मैदान से ड्रेसिंग रूम लौटते हुए फिर भिड़ गई दोनों टीमें?
स्काई स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशइयल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। उस वीडियो में भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इंग्लैंड की पूरी टीम के साथ लंच ब्रेक होने की वजह से ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आए। लेकिन, जब जा रहे थे तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल से कुछ कहा। पहले जैक क्राउली ने जायसवाल से कुछ बात की, इसके बाद स्टेंड इन कप्तान ओली पोप ने भी जायसवाल से कुछ कहा। इसके बाद यशस्वी किसी को उंगली दिखाते हुए बात कर रहे थे।
75 रन पर 2 विकेट से की थी भारत ने दिन की शुरुआत
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से की। जायसवाल और आकाशदीप ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों ने साझेदारी के दौरान कुछ शानदार शॉट खेलने के अलावा आसानी से दौड़कर रन चुराये। दिन की शुरुआत चार रन से करने वाले आकाशदीप को लंच से कुछ समय पहले जैमी ओवरटन ने आउट किया।
आकाशदीप उनकी उछाल लेती गेंद से सामंजस्य नहीं बिठा सके और गस एटकिंसन ने कवर क्षेत्र में आसान कैच लपका। क्रिस वोक्स के कंधे की चोट के कारण एक गेंदबाज कम होने से इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गयी। टीम आकाशदीप के खिलाफ रन गति को नियंत्रित करने में नाकाम रही। इस पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाने वाले आकाशदीप को जोश टंग की गेंद पर तीसरे स्लिप में जैक क्रॉली ने आसान कैच टपकाकर जीवनदान भी दिया।
(भाषा के इनपुट के साथ)
मैदान से ड्रेसिंग रूम लौटते हुए फिर भिड़ गई दोनों टीमें?
स्काई स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशइयल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। उस वीडियो में भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इंग्लैंड की पूरी टीम के साथ लंच ब्रेक होने की वजह से ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आए। लेकिन, जब जा रहे थे तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल से कुछ कहा। पहले जैक क्राउली ने जायसवाल से कुछ बात की, इसके बाद स्टेंड इन कप्तान ओली पोप ने भी जायसवाल से कुछ कहा। इसके बाद यशस्वी किसी को उंगली दिखाते हुए बात कर रहे थे।
75 रन पर 2 विकेट से की थी भारत ने दिन की शुरुआत
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से की। जायसवाल और आकाशदीप ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों ने साझेदारी के दौरान कुछ शानदार शॉट खेलने के अलावा आसानी से दौड़कर रन चुराये। दिन की शुरुआत चार रन से करने वाले आकाशदीप को लंच से कुछ समय पहले जैमी ओवरटन ने आउट किया।
What a session for India! 🇮🇳
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 2, 2025
Some words exchanged between the players as they go off for lunch... 👀 pic.twitter.com/VvOj7h3O4C
आकाशदीप उनकी उछाल लेती गेंद से सामंजस्य नहीं बिठा सके और गस एटकिंसन ने कवर क्षेत्र में आसान कैच लपका। क्रिस वोक्स के कंधे की चोट के कारण एक गेंदबाज कम होने से इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गयी। टीम आकाशदीप के खिलाफ रन गति को नियंत्रित करने में नाकाम रही। इस पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाने वाले आकाशदीप को जोश टंग की गेंद पर तीसरे स्लिप में जैक क्रॉली ने आसान कैच टपकाकर जीवनदान भी दिया।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
आज का राशिफल 3 अगस्त 2025 : मिथुन,कुंभ और मीन राशि के लिए आज सूर्य देव बना रहे हैं शुभ योग, जानें अपना आज का भविष्यफल
ट्रेन की पटरी के बीच क्योंˈ डाले जाते हैं पत्थर, आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण
महावतार नरसिम्हा: भारत की सबसे ऊंची IMDb रेटिंग वाली फिल्म
किसान से सुपरस्टार बनने की कहानी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का संघर्ष
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 अगस्त 2025 : आज सावन शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय